वृन्दावन। श्रीहरिदासबिहारी फाउंडेशन, भारत के तत्वावधान में कर्तव्योत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रज के मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम से देष विदेष से आये भक्तों ने खूब आनन्द लिया।
वृन्दावन स्थित होटल वृन्दावन गार्डन में आयोजित कर्तव्योत्सव में साहित्य, संगीत, कला के अनूठे संगम के स्वरूप में विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह की अध्यक्षता पद्म मोहन स्वरूप भाटिया जी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में उ.प्र. व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकान्त गर्ग भी उपस्थित थे। इस अवसर पर बृज कोकिला डॉ. सीमा मोरवाल एवं उनके साथी कलाकारों द्वारा ब्रज की लोककला की प्रस्तुति के साथ मयूर नृत्य, तथा फूलों की होली का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर ‘‘कृपा कोर’’ श्री स्वामी हरिदास अभिनन्दन ग्रन्थ का विमोचन किया गया। समारोह में बृजमंडल के वरिष्ठ विद्वत जनों को सम्मानित किया गया।
मथुरा वृन्दावन के अलावा देष के कौने-कौने से आये बाँके बिहारी जी के परम भक्तों ने ब्रज की फूलों की होली का भरपूर आनन्द लिया तथा परम्परागत मयूर नृत्य का मनोहारी दृष्य, तथा बाँके बिहारी बनाई गयी छवि के दर्षन कर भावविभोर हो गये।
फाउंडेशन के पदाधिकारीगण सर्व श्री नरेंद्र बंसल, विजय गर्ग, बालकृष्ण महाजन, प्रदीप बागड़ी, पवन अग्रवाल, डॉ. विवेक बक्शी, गिरधारी लाल कानौडिया, अरुण कुमार सिंह, प्रणीत गोयल, आशीष अग्रवाल, मनोज कुमार बूरेवाले, कैलाश खंडेलवाल, दिनेश गौतम डब्बू, प्रमोद कुमार अग्रवाल, रवि अग्रवाल, मुकेश कुमार शर्मा, चंद्रपाल सिंह, एड. के. पी. सिंह, राजीव अग्रवाल, दीपक चावला, एड. दिनेशचंद्र शर्मा, अनुराग गोयल, सुश्री शारदा हरलालका, कु0 निवेदिता गोस्वामी, श्रीमती विजयलक्ष्मी गोस्वामी, कृ0 प्रवर्तिका गोस्वामी, विप्रांषबल्लभ गोस्वामी आदि की उपस्थिति प्रमुख रूप से रही।
कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के संस्थापक आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी एवं डॉ. विवेक बक्शी ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know