बलरामपुर । बृहस्पतिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने ब्लॉक गैंडास बुजुर्ग के ग्राम बढ़ाया भैंसाही में टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवारों को समझा बुझा कर 12 परिवारों के बच्चों का टीकाकरण करवाया। जिन बच्चों का टीकाकरण किया गया उनका नाम शुभम, रामशंकर , मोनी, सुरेश आदि है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉक्टर मुकेश कुमार रस्तोगी ने जनपद वासियों से अपील किया है कि आप सब अपने बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण अवश्य करवाए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाव का सबसे सुरक्षित उपाय है। मौके पर अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंडास बुजुर्ग डॉक्टर शोएब अहमद जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर अजय कुमार शुक्ला, बीसीपीएम त्रिलोकी नाथ यादव, शैलेश सिंह, श्याम कुमार मिश्रा , राम शंकर आदि उपस्थित रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know