उतरौला(बलरामपुर) विकसित भारत संकल्प के अंर्तगत रविवार को तहसील उतरौला के ग्राम रमवापुर खुर्द पनवापुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सीपी सिंह ने फीता काटकर कैम्प का शुभारंभ किया गया।
चिकित्सा शिविर में चिकित्सकों द्वारा बच्चों का टीकाकरण ,गर्भवती महिलाओं का परीक्षण, क्षय रोग, डायविटीज, रक्तचाप, हाइपर टेंशन की जांच की गई। साथ ही कैंप में आए हुए पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया गया। सीएचसी उतरौला के अधीक्षक डॉ सीपी सिंह ने कहा सरकार की योजनाओं से प्रत्येक व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देशवासियों के स्वास्थ्य के प्रति काफी सचेत हैं।
प्रत्येक व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयासरत है। इस दौरान एसटीएलएस आशीष यादव, सीएचओ रेखा देवी, एएनएम व आशा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know