राजकुमार गुप्ता
मथुरा। तिवारी जी ने बताया मेरा जन्म 15 फरवरी 1981 का है मेरी पढ़ाई 10 वीं बी तक ही हो पाई थी इसका कारण मेरे पिता जी किसान व फौजी थे जिनकी मुझे ठीक याद नहीं है माँ व बड़े भाई ने बहुत ही संघर्ष से हम दो भाइयों को एक बहन को पढ़ाया लिखाया हमारा पालन पोषण किया माँ 1990 में भगवान को प्यारी हो गयी थी मुझे पढ़ाई के समय से ही फिल्मी दुनिया का जुजून हो गया था फिल्मी दुनिया में जैसा काम मिला वैसा उचित काम किया 2 बार अपने कोटवन गांव में शूटिंग कराई बॉलीबुड स्पेशल रिपोर्टर रहा हरियाणा पत्रकार संघ सदस्य रहा छाता विधानसभा रिपोर्टर रहा हिन्दू परसनल लॉ बोर्ड नंदगांव ब्लॉक अध्यक्ष मथुरा कार्यकारणी सदस्य रहा मानव अधिकार एसोसिसान जिला अध्यक्ष मथुरा रहा भ्र्ष्टाचार निरोधक टाइगर संस्थान का जिला अध्यक्ष रहा और बहुत कुछ के साथ 2000 के आसपास आगरा मथुरा के साथ फरीदाबाद दिल्ली भरतपुर राजस्थान के अखबारों के द्वारा बहुत चर्चा में रहा 🙏 2006 में भाइयों ने शादी करा दी हम 2 हमारे 2 से प्रभवित छोटा परिवार है 2 बेटे हैं इसी के साथ राजनीती जूनून हो गया 2005 में कोटवन प्रधानी का दावेदार हो गया तब में इतना बोलना नहीं जनता था राजनीती में मुझे बड़ी ही चतुराई से राजनीती का शिकार बना दिया गया था बाकी कोटवन प्रधानी की जनरल सीट का मामला सामने रहा 2017 में छाता विधान सभा से विधायक बनने का दावा ठोक दिया था 1 साल सभी प्रत्याशिओं के कदम से कदम मिलाकर खूब प्रचार किया मेरी आर्थिक तंगी मेरी कमजोरी रही 2019  में मथुरा सांसद की तैयारी की कमजोरी आर्थिक तंगी 2022 में फिर छाता विधानसभा से तैयारी के साथ आर्थिक तंगी
अब श्री कृष्ण भगवान की कृपा से जिला मथुरा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है मेरी एक सांस भी श्री कृष्ण भव्य विशाल मंदिर मथुरा में बनने के लिये काम आ जायेगी तो मेरा जीवन सफल  जायेगा 2024 में मथुरा लोकसभा से निर्दलीय चुनाव की तैयारी कर रहा हूँ
तंगी में ही श्री सुदामा जी श्री कृष्ण भगवान से मिलकर अपने क्षेत्र का कल्याण कराया था
में भी जीवन भर अपने छाता मथुरा की उन्नति के लिये संघर्ष करता रहूंगा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने