बनारस के चौबेपुर मे प्रदीप पांडेय चिंटू की भोजपुरी फिल्म "फ़िदा" की शूटिंग स्टार्ट
बेहद कम उम्र से फिल्मों में सक्रिय हुए अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू अपने फिल्मी कैरियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। 2009 में आई फ़िल्म दीवाना से उन्होंने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत किया था, उसके बाद तो उनके पास जैसे फिल्मों की लाइन ही लग गई और एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में साल दर साल उन्होंने इंडस्ट्री को दिया है। कोरोना काल से जब ये फ़िल्म इंडस्ट्री बुरी तरह से प्रभावित हुई थी तब भी चिंटू पाण्डेय के पास फिल्में उपलब्द्ध थीं । लगातार अपने काम को लेकर डेडिकेटेड रहे प्रदीप पांडेय चिंटू ने उसके बाद से अपने लिए कुछ बेहतर कैरेक्टर की तलाश में लग गए। उन्होंने कई फिल्मों को सिर्फ इसलिए ना कह दिया क्योंकि उनमें कुछ नयापन नहीं था और बस एक ही पैटर्न पर फिल्में आधारित हुआ करती थीं । तब एकदिन इनके पास प्रसिद्ध निर्देशक केडी उर्फ दिनकर कपूर लेखक वीरू ठाकुर के साथ आए और इन्होंने चिंटू को फिदा की कहानी सुनाई । इस कहानी को सुनने के बाद चिंटू ने तुरंत हाँ कर दिया और तब फ़िल्म फिदा की तैयारियाँ शुरू हो गईं । इस फ़िल्म में चिंटू का किरदार बेहद गम्भीर है । त्रिकोणीय प्रेम सम्बन्धों पर आधारित यह फ़िल्म बनारस के चौबेपुर में शूट की जा रही है । यहां बनारस में इस फ़िल्म की शूटिंग आगामी एक महीने तक चलेगी ।
रवि इंटरप्राइजेज के बैनर तले बन रही फिल्म फिदा के निर्माता हैं जनक शाह व निर्देशन कर रहे हैं दिनकर कपूर ( K.D ) । फ़िल्म फिदा का लेखन किया है वीरू ठाकुर ने , वहीं संगीत निर्देशन किया हैं राजकुमार पांडेय व गुणवंत सेन ने । फ़िल्म के छायाकार हैं देवेंद्र तिवारी । फ़िल्म फिदा में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ संयोगिता यादव मुख्य भूमिका में हैं । वहीं नवोदित अभिनेत्री आरोही इस फ़िल्म से अपने फिल्मी कैरियर का शुरुआत कर रही हैं जिनके साथ राजवीर सिंह राजपूत , सुशील सिंह, सन्तोष पहलवान व नीलम पाण्डेय ,विवेक सिंह , सनी ओझा , वैष्णवी भी फ़िल्म में मुख्य भूमिका में हैं तथा बाकी सभी सहयोगी कलाकर भी फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं , प्रोडक्शन हेड़ आशीष राय । फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know