जौनपुर। जांच टीम गर्भवती महिला की मौत के बाद पहुंची
जौनपुर। जिले के बदलापुर में झोलाछाप डॉक्टर तथा आशा कार्यकत्री की मिली भगत ने गर्भवती महिला की जान ले लिया। परिजनों ने यह आरोप लगाया। जांच में सामने आया है कि आगे कपड़े की दुकान है और पीछे डिलेवरी कराई जा रही थी इसमें एक गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों की शिकायत के बाद आज सीएमओ के टीम और एसडीएम बदलापुर जांच के लिए मय फोर्स पहुंची।
खुटहन थाना क्षेत्र के राऊतपुर गांव निवासी डब्लू गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी मुन्नी देवी जो गर्भवती थी प्रसव के दौरान उन्हें बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया गया। जहा पर अस्पताल में कार्यरत नर्स के द्वारा बताया गया कि नॉर्मल डिलीवरी नहीं हो पाएगी, क्योंकि महिला की बच्चेदानी बाहर आती दिखाई दे रही है, सीजर करना पड़ेगा। जिसे सुन आशा अरुणा गुप्ता ने कहा कि परिजनों से बात करके बता रही हूं, फिर बिना किसी नर्स को बताएं चुपचाप गर्भवती महिला को लेकर प्रयागराज रोड पर स्थित फर्जी तरीके से चल रहे तान्या नामक अस्पताल में भर्ती करवाएं। जहां पर रविवार की देर रात्रि में प्रसव के दौरान बच्चे को जन्म देने के 2 घंटे बाद मुन्नी देवी की मौत हो गई। मृतका के पति डब्लू गुप्ता ने कोतवाली पुलिस से कार्रवाई की मांग किए। जब पीड़ित के साथ जांच करने के लिए तान्या अस्पताल पर पहुंचे उप निरीक्षक तो वहां की स्थिति देख दंग रह गए, एक तरफ एक दिन पूर्व जहां पर रात्रि में प्रसव के दौरान बच्चा पैदा करवाया गया था, ठीक दूसरे दिन उसी स्थान पर कपड़े का गट्ठर रखा था।
पुलिस ने आशा कार्यकत्री सहित कपड़े के दुकानदार को हिरासत में लेते हुए हॉस्पिटल के संचालक तथा डॉक्टर सहित मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। आरोपी अस्पताल संचालक घटना के दिन से डॉक्टर फरार है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know