जौनपुर। ठंढ से बचाव के लिए कम्बल वितरण,गरीबो का निःशुल्क ईलाज
लोकनर्सिंग होम एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर मियाचक डॉ आशीष यादव द्वारा हुआ कार्यक्रम का आयोजन
मीरगंज, जौनपुर। जरौना रेलवे स्टेशन पर डॉक्टर गुड्डू खान के मेडिकल स्टोर पर लोक नर्सिंग होम के संचालक डॉ आशीष यादव द्वारा गरीबो का निशुल्क जांच व इलाज करते हुए कम्बल वितरण किया। जिसके मुख्यतिथि थाना अध्यक्ष मीरगंज रहे और साथ मे समाज सेवी जज सिंह अन्ना ने कम्बल वितरण अपने हाथों से किया।
डॉ आशीष यादव अपनी पूरी टीम के साथ सुबह 10 : 00 बजे से लेकर दोपहर के 2 : 00 बजे तक इस कैम्प में रहे। जिसमें 500 से अधिक मरीजो ने निशुल्क शिविर का लाभ उठाया। जांच में शुगर,ब्लड प्रेशर,गठिया रोग,एवं पेट रोग संबंधी फ्री दवा का वितरण किया गया। इस दौरान सभी लोग मौजूद रहे। आज के इस कैम्प का उद्देश्य गरीबो का मुफ्त इलाज और साथ मे उन्हें ठंड से बचाने के लिए कम्बल देकर गरीबो के चेहरे पर खुशियों की मुश्कान लाने का प्रयास डॉ आशीष यादव का रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know