जौनपुर। पांच लोग झुलसे,गैस सिलेंडर में आग से हुई घटना
जौनपुर। जिले के थाना चंदवक क्षेत्र के अंतर्गत चंदवक कस्बा में बृहस्पतिवार की रात खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लगने से पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जिनका इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।
कस्बा निवासी शिवप्रसाद निषाद की बड़ी पुत्री निकिता गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी। इसी कमरे में शिवप्रसाद अपने तीन पुत्री के साथ बैठे थे तब तक गैस का पाइप लीक होने से गैस सिलेंडर में आग लग गई, आग के विकराल रूप देख कर परिवारजनों में चीख पुकार मच गई। वहीं चीज पुकार की आवाज सुन आसपास के ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर किसी तरह आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझी तब तक शिवप्रसाद, निकिता, प्रिया, प्रिंस और प्रियंका सब लोग झुलस गए और घर में रखा सामान भी आधा जल गया। वहीं ग्रामीण ने लोगों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां सभी लोगों का इलाज चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know