जौनपुर। क्षेत्र पंचायत की बैठक में हुआ प्रस्ताव, साढ़े पांच करोड़ का रखा खाका 

खुटहन,जौनपुर। ब्लाक मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में गांवों के विकास के लिए साढ़े पांच करोड़ का प्रस्ताव रखा गया। बतौर अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव ने क्षेत्र में कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी मनरेगा से जोड़े जाने की वकालत किया।

मुख्य अतिथि विधायक रमेश सिंह ने कहा कि सरकार गांवों के विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। इसके लिए क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, विधायक निधि के अलावा ब्लाक व ग्राम प्रधान के माध्यम के से निरंतर गांवों के विकास की योजनाएं संचालित है। उन्होंने आगामी वर्ष की 4 और 5 फरवरी को आयोजित होने वाले शाहगंज महोत्सव में पांच सौ से अधिक गरीब परिवारों के घर की बेटियों के हाथ पीले कराने का संकल्प खुद के साथ साथ आगुन्तको को भी दिलाया। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील कुमार यादव मम्मन ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रधानों की तरह निधि जारी किए जाने की मांग किया।

किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय ने अन्नदाताओं की समस्या और उसके निराकरण पर सरकार के प्रयासों के बिषय में बताया। मिशन प्रबंधक ऋषि मिश्रा ने क्षेत्र में गठित छह सौ से अधिक स्वयं सेवी संस्थाओं के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों पर प्रकाश डाला। बीडीओ गौरवेंद्र सिंह ने वित्तीय वर्ष में कराए गए विकास कार्यों की आख्या प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्रधान संतलाल सोनी ,गौरव सिंह,रीगन सिंह, डाक्टर रोहित लाल, डाक्टर चंद्रभान, संजीव गुप्ता,दीपक, रामदुलार यादव प्रधान,शतिनारायण बिंद, श्याम बहादुर यादव, रामकुमार उपाध्याय,राना यादव,बिंदू वर्मा,श्वदेश यादव आदि मौजूद रहीं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने