जलालपुर (अंबेडकर नगर)। सभी देशवासियों के सर पर छत मुहैया करवाने की प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत नवनिर्मित ग्रामीण क्षेत्र के आवासों में स्वामियों के गृह प्रवेश हेतु योजना तैयार कर उन्हें हस्तांतरित करने हेतु इस मिशन से जुड़े सभी विकासखंड स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों की समीक्षा बैठक जलालपुर विकासखंड के सभागार में आयोजित की गई। इस समीक्षा बैठक में सभी निर्धारित मानकों के अनुसार निर्मित मकानों की जांच कर उनकी प्रथम, द्वितीय व तृतीय किश्तों को संबंधित खातों में स्थानांतरित करने पर चर्चा की गयी। इसके अतिरिक्त आवंटित आवासों की पूर्णता व वैधता के विषय पर भी परिचर्चा करते हुए इस प्रक्रिया में आने वाली चुनौतियों को उपस्थित अधिकारियों से साझा किया गया। इस समीक्षा बैठक में आगामी 20 नवंबर से 26 नवंबर आवास सप्ताह मनाने की घोषणा की गई जिसके अंतर्गत ग्राम सचिव को प्रतिदिन कम से कम 5 नवनिर्मित आवासों में उनके गृह स्वामियों का गृह प्रवेश कराने, निर्माणाधीन आवासों की प्रथम द्वितीय तृतीय किस्त जारी करने में तेजी लाने का लक्ष्य तय करते हुए निर्धारित समय के अंदर कार्य को पूर्ण करते हुए संबंधित गृह स्वामियों को आवास हस्तांतरित करने की अपेक्षा की गई। वित्तीय वर्ष 2022-23 का डाटा शेयर करते हुए बताया गया कि कल 428 आवेदित आवासों के सापेक्ष 365 आवासों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है जबकि वित्तीय वर्ष 2023 -24 में कुल 92 आवासों के आवेदन अभी तक प्राप्त हुए हैं जिनमें से 16 आवासों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस समीक्षा बैठक में आईबीडीओ पवन प्रजापति, एसीसीएच पवन पांडेय, शिवाकांत मिश्रा, अजय मौर्य, अशोक यादव, अंकेश, अमरजीत, अंगद यादव, बृजेश समेत समस्त सचिव उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने