llफाईल फोटो पीड़ित महिलाll

     llविजय शंकर दुबे की रिपोर्टll

तहसील परिसर में बने महिला अधिवक्ता चैंबर के बाहर रखा सामान  चोरी 

गोमती नगर विस्तार खरगापुर स्थित सदर तहसील में महिला अधिवक्ता के चैंबर के बाहर रखी लोहे की जाली और एंगल चोरी होने की घटना प्रकाश में आई है।
मामला गोमती नगर विस्तार खरगापुर स्थित सदर तहसील के अंदर से महिला अधिवक्ता के चैंबर के बाहर रखी लोहे की जाली और एंगल चोरी होने का हैं। यह घटना तब कारित हुई जब अधिवक्ता अपने चैंबर में मौजूद नहीं थी सदर तहसील में विधि व्यवसाय कर रही महिला अधिवक्ता शमा परवीन चिनहट की निवासिनी हैं ।  23 नवंबर 2023 को शाम करीब छः बजे शमा परवीन अपने कार्य स्थल सदर तहसील खरगापुर से अपना काम समाप्त कर चिनहट स्थित अपने घर चली गई जब अधिवक्ता अपने कार्यस्थल से घर गई तब तक सारा सामान सुरक्षित था और 24 नवम्बर को तहसील में छुट्टी होने के कारण महिला अधिवक्ता कार्यस्थल पर नही आई एवं 25 नवम्बर को जब महिला अधिवक्ता अपने कार्यस्थल पर वापस आई तो देखा कि चैंबर के बाहर रखा सारा सामान गायब है जिसकी कीमत लगभग 6000 रूपये बताई जा रही है। महिला अधिवक्ता ने तहसील परिसर से सामान चोरी होने की शिकायत उपजिलाधिकारी सदर से की महिला अधिवक्ता की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने तहसील परिसर में लगे सीoसीoटीoवीoफुटेज की जॉच के आदेश जारी किए हैं। महिला अधिवक्ता का कहना है कि मैं अल्पसंख्यक समुदाय से हूं इसलिए कुछ लोगों ने जान बूझकर हमें अनायास परेशान करने की नीयत से चोरी की घटना को अंजाम दिया है । पूछने पर महिला अधिवक्ता ने किसी भी व्यक्ति का नाम लेने से इंकार कर दिया। खबर लिखे जाने तक अधिकारियो द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई थी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने