क्षेत्राधिकारी ललिया द्वारा यातायात जागरुकता अभियान के क्रम में थाना मह0 तराई क्षेत्र अन्तर्गत रमई-ड़ीह में क्षेत्र वासियों को सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, साइबर अपराधों व मादक पदार्थों के सेवन एवं उसके दुष्परिणाम के बारे में जागरुक किया गया।
   क्षेत्राधिकारी ललिया श्री राधारमण सिंह* द्वारा यातायात जागरुकता अभियान के क्रम में थाना मह0 तराई क्षेत्र अन्तर्गत रमई-ड़ीह में आगामी त्योहार पर शांति व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्र वासियों को सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, साइबर अपराधों व मादक पदार्थों के सेवन एवं उसके दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी गई ।
   क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा *आपातकालीन परिस्थितियों में पुलिस सहायता* प्राप्त करने हेतु यूपी 112, एबुलेंस सेवा102/108, महिला हेल्पलाइन 181, वूमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्प केयर 1098, साइबर हेल्प लाइन 155260/1930, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 तथा थाने पर गठित महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी अवगत कराया। 
इस अवसर पर *थानाध्यक्ष मह0 तराई श्रीमती रिंकी गुप्ता व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे। 
 
   *वी.संघर्ष*
    *बलरामपुर*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने