वैज्ञानिक की चेतावनी, भूकंप जल्द ही फिर से दस्तक दे सकता है; लोगों को सतर्क और तैयार रहने की जरुरत

*गोंडा मनकापुर से हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरो हेड शिवमंगल शुक्ला की खास रिपोर्ट*


नेपाल में शुक्रवार रात आए भूकंप में 132 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं। अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार समेत कई अन्य पड़ोसी राज्यों में देखने को मिला। इससे पहले 3 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को दिल्ली और एनसीआर में तेज झटके महसूस किए गए थे। बता दें कि नेपाल में यह एक महीने के भीतर तीसरी बार भूकंप आया है। इसी बीच, एक भूकंप वैज्ञानिक ने चेतावनी दी है कि लोगों को सतर्क और तैयार रहने की जरुरत है । भूकंप जल्द ही फिर से दस्तक दे सकता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने