जौनपुर। विद्यार्थियों को किया एसडीएम ने जागरूक
बदलापुर, जौनपुर। थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार में स्थित श्री बजरंग इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी अर्चना ओझा ने छात्र-छात्राओं को अधिकारों के प्रति जागरूक किया और सूचित किया कि मतदाता पंजीकरण एवं पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी अर्हता प्राप्त लोग अपना नाम सम्मिलित करा सकते हैं। आयोजित कार्यक्रम में कालेज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार तिवारी, अध्यापक शशिभूषण मिश्र, मयाशंकर तिवारी राजेश मिश्र ने अपने-अपने संबोधन से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर राजेश मिश्रा, संजय तिवारी, अशोक तिवारी, संजय चतुर्वेदी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, रमाशंकर शुक्ल, अजीत प्रताप सिंह, स्वतंत्र कुमार शुक्ला, अनिल उपाध्याय सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know