जौनपुर। छात्र छात्राओ ने विज्ञान प्रदर्शनी में पेश किए बेहतरीन मॉडल

आधुनिक व भविष्य मुंगराबादशाहपुर विकास मॉडल रहा आकर्षण का केंद्र-

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र मोहल्ला कटरा स्थित सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी, नागरिक शास्त्र प्रदर्शनी, वैदिक विज्ञान, क्षेत्र अर्थव्यवस्था, आधुनिक भारत, कंप्यूटर, आधुनिक व भविष्य मुंगरा बादशाहपुर मॉडल, महापुरुषों का इतिहास, न्याय प्रणाली पद्धति व मेडिकल कैंप आदि का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखाई।

प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि थाना प्रभारी त्रिवेणी सिंह व विद्यालय प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती पूजन एवं फीता काटकर किया। प्रदर्शन कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक की छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं में करिश्मा गुप्ता, सोनाक्षी सिंह, समृद्धि, अनुष्का, सुहाना, नीतिका, आकांक्षा चौरसिया,प्रिया, तृषा,करिश्मा गुप्ता ,आयुषी ,अंकित व शिवांगी ने विजयनगर रियासत, प्राकृतिक आपदा, मानव संरचना, यूरोपियन ट्रेडर्स, न्याय प्रणाली पद्धति, पवन चक्की, बेस्ट मैनेजमेंट, चंद्रयान 3, मुंगरा बादशाहपुर का आधुनिक व भविष्य विकास, वैदिक विज्ञान, हिस्ट्री ऑफ इंग्लिश लिटरेचर, परमाणु विकास संरचना, डिजिटल इंडिया, प्रदूषण रहित स्मार्ट सिटी, भारत की अर्थ-व्यवस्था , सौरमंडल जल व ऊर्जा संरक्षण,अंतरिक्ष व पाचन तंत्र आदि मॉडल पेश किया। 
कक्षा 12 की छात्राओं द्वारा मुंगरा बादशाहपुर का आधुनिक व भविष्य विकास मॉडल आकर्षण का केंद्र बना रहा। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी त्रिवेणी सिंह ने छात्र-छात्राओं के मॉडल की सराहना की। उन्होंने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत से आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। बेहतर आकर्षण मॉडल बनाने वाले छात्रों को प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता पिंटू ने सम्मानित किया। प्रदर्शनी में बच्चों एवं लोगों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें नेत्र विशेषज्ञ डॉ अमित गुप्ता, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील पांडेय व दंत चिकित्सक डॉ निधि जायसवाल ने निशुल्क कुल 255 छात्र-छात्राओं का परामर्श दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्रा व शिवचंद तिवारी, पूजा गुप्ता, सीता गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, नीरज मिश्रा, प्रियंका गुप्ता, अभिषेक तिवारी, बबीता दुबे, सतीश सोनी, इंद्रजीत यादव, रंजीत गुप्ता व सुभाष मिश्रा आदि लोग ने प्रदर्शनी सफल बनाने में सहयोग किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने