जौनपुर। बी पी सरोज अपने संसदीय क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री से लड़े: कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर

बरसठी, जौनपुर। विकास खंड बरसठी के सरसरा ग्राम सभा मे आयोजित नारिवंदन शक्ति वंदन सम्मेलन का आयोजन ग्राम प्रधान अर्चना बिन्द पत्नी संजय बिन्द के द्वारा हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि भारत सरकार कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर व विशिष्ट अतिथि मछली शहर लोकसभा सांसद बी पी सरोज रहे। 

सांसद बी पी सरोज ने अपने संसदीय क्षेत्र में किये गए विकास कार्यो को बताया मछली शहर लोकसभा में तीन नेशनल हाईवे तीन हजार करोड़ का लाया,रेलवे स्टेशनो पर सौन्दरिय करण कराया। सरकार की सुविधाओं को जनता के बीच तक पहुंचाने का कार्य किया। सांसद बी पी सरोज ने कहा पिछले 35 सालो से रहे सांसदों का कार्य मेरे इस पांच साल से कम के कार्यकाल से मिला ले जितना वो इतने सालों में न कर सके वो मात्र 5 साल में कर दिखाया। वहीं नारि शक्ति वंदन कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए कैबिने मंत्री अनिल राजभर ने जब कार्यक्रम में आये हजारो की संख्या में महिलाओ का आभार प्रकट किया और भारत माता के जयकारे के साथ अपने इस बात को आगे बढ़ाया भारत सरकार की योजनाओं से जुड़े कार्यो को बताया। वही स्वयं सहायता समूह में इस समय उत्तर प्रदेश में दस लाख महिलाओ ने जुड़ कर इस योजना का लाभ उठाया। जिससे आज घर पर बैठी पढ़ी लिखी महिलाएं भी रोजगार पा चुकी हैै,सरकार फ्री में मिल रहे राशन को आगे भी देने का निर्णय लिया। कहा किसी भी गरीब को पांच साल तक भूखे पेट नही सोने दिया जाएगा। जिसका लाभ आज के समय मे गरीबो के घर घर मिल रहा है। मछली शहर लोकसभा सांसद बी पी सरोज के बारे में भी कैबिनेट मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय मे ऐसे सांसद मिलना सौभाग्य की बात है जो कि मैंने देखा है। वाराणसी के सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक चल रही थी जिसमे सांसद बी पी सरोज ने खुल कर अपने बातो को रखा, कहा कि मुख्यमंत्री महोदय अगर मेरे लोकसभा की जनता के समस्या का निदान मैं नही कर सकूंगा तो मेरा सांसद होना बेकार है इसके लिए आप को मेरे लोकसभा मछली शहर की समस्या को दूर करने के लिए उन कार्यो को कराना ही पड़ेगा। इस बातो को सुन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ काफी प्रशन्नता जाहिर करते हुए कहा कि सांसद इस तरह होना चाहिए जिससे जो अपने लोकसभा के लिए लड़ कर सरकार से कार्यो को कराए, इस बात को सुनकर जनता ने सांसद का तालियों से मनोबल बढ़ाया। इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने