मथुरा। श्रद्धालुओं के वाहनों से फैले प्रदूषण ने शहर की हवा को प्रदूषित कर दिया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर दर्शाए गए आंकड़ों के वृंदावन में एक्यूआई का स्तर रविवार को 195 से अधिक रहा। इधर, मथुरा जिले का औसत एक्यूआई 165 रहा, जो कि मानक अनुसार खराब श्रेणी में शुमार है। दिल्ली NCR के बाद अब हवा में प्रदूषण बढ़ने का सिलसिला मथुरा में भी जारी है। यहां मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 162 था। लगातार बढ़ते जा रहे प्रदूषण को देखते हुए कमिश्नर ने बैठक कर मथुरा सहित आगरा मंडल के सभी जिला के विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष,नगर आयुक्त,मुख्य अभियंता PWD के अलावा नगर पालिका और नगर पंचायत ईओ को निर्देश जारी किए हैं। शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का वृंदावन में आना एक्यूआई के बढ़ने का बड़ा कारण बनता है। यहां दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मप्र व उप्र के विभिन्न शहरों से श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन में दर्शन को आते। 40 प्रतिशत श्रद्धालु अपने वाहनों से यहां दर्शन को पहुंचते हैं। ऐसे में वाहनों के धुएं ने कान्हा की नगरी की हवा की फिजा को खराब कर देते हैं। रही सही कसर दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही होने वाली आतिशबाजी पूरी कर देती है। इसके अलावा पराली जलाने के बढ़ते मामले भी खूब आ रहे हैं। इससे भी हवा प्रदूषित हो रही है। जिला अस्पताल में तैनात चेस्ट फिजिशियन रवि माहेश्वरी बताते हैं कि अस्थमा रोगियों के लिए यह सबसे खतरनाक है। डॉक्टरों के अनुसार प्रदूषित हवा में कई प्रकार की हानिकारक गैस और रसायनों का मिश्रण होता है। सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे हानिकारक तत्व श्वसन मार्ग से शरीर में प्रवेश करके न सिर्फ फेफड़ों को क्षति पहुंचाते हैं, साथ ही कई अन्य अंगों पर भी इसका नकारात्मक असर होने की आशंका रहती है। इससे बचाव के लिए घर से अनावश्यक रूप से बाहर जाने से बचें।
प्रदूषित हवा को अपने घर में प्रवेश करने से रोकने के लिए दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें। इनडोर प्रदूषण के कारण भी सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है। बाहर जाते समय उच्च गुणवत्ता वाला मास्क पहनें, खासकर त्योहार के दौरान जब प्रदूषण का स्तर अधिक हो। इसके अलावा वायु प्रदूषण का स्तर अधिक होने पर बाहर जॉगिंग या व्यायाम करने से बचें। घर के अंदर या अच्छे हवादार क्षेत्र में व्यायाम करें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know