जौनपुर। पुलिस ने फर्जी, कुटरचित दास्तावेज से पैसे लेने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जौनपुर। पुलिस ने फर्जी दस्तावेज से राज्य वित्त आयोग योजनान्तर्गत कार्यो को कराने हेतु छल कपट व मिथ्या साक्ष्य एवं कुटरचित दास्तावेज प्रस्तुत कर फर्जी एफडीआर से पैसे लेने वाले 1 अभियुक्त को लाइनबाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार।
थाना लाइनबाजार पर वादी मुकदमा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत जौनपुर के लिखित तहरीर के माध्यम से अवगत कराया गया कि ठेकेदार रत्नाकर सिंह पुत्र स्व0 उमानाथ सिंह ग्राम हैदरपुर सरायहरखू थाना बक्शा तहसील सदर जनपद जौनपुर हाल पता अहमद खां मण्डी थाना कोतवाली जनपद जौनपुर द्वारा वर्ष 2019-20 में राज्य वित्त आयोग योजनान्तर्गत कुछ कार्यो को कराने हेतु छल- कपट व मिथ्या साक्ष्य एवं कुटरचित दास्तावेज प्रस्तुत कर निविदा स्वरूप मु0-13,70,000/- रूपये की एफ0डी0आर0 लगाकर कार्य को प्राप्त कर लेना तथा चेक करने पर एफ0डी0आर0 फर्जी पाया जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 554/23 धारा 419/420/467/468/471 भादवि विरुद्ध ठेकेदार रत्नाकर सिंह पुत्र स्व0 उमानाथ सिंह ग्राम हैदरपुर सरायहरखू थाना बक्शा तहसील सदर जनपद जौनपुर हाल पता अहमद खां मण्डी थाना कोतवाली जनपद जौनपुर पंजीकृत किया गया।
जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री सुरेश सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही थी आज दिनांक 26.11.2023 को मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देकर अभियुक्त रत्नाकर सिंह उपरोक्त को उसके हाल पता अहमद खां मण्डी थाना कोतवाली जनपद जौनपुर से बिती रात्रि गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
रत्नाकर सिंह पुत्र स्व0 उमानाथ सिंह ग्राम हैदरपुर सरायहरखू थाना बक्शा तहसील सदर जनपद जौनपुर हाल पता अहमद खां मण्डी थाना कोतवाली जनपद जौनपुर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
1- उ0नि0 श्री सुरेश कुमार सिंह थाना लाइनबाजार जौनपुर
2- हे0का0 भाईलाल सोनकर, थाना लाइनबाजार जौनपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know