उतरौला(बलरामपुर) तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित की गई।समाधान दिवस पर कुल 31 मामले प्रस्तुत हुए जिनमे से एक भी मामले का निस्तारण मौके पर नही हो सका।सभी मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की टीम गठित कर स्थलीय निरीक्षण के उपरांत निस्तारण करने का निर्देश मातहतों को दिया गया।
संयुक्त अधिवक्ता महासंघ इकाई उतरौला युवा प्रकोष्ठ ने क्षेत्र में चल रहे, अवैध अस्पतालों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।दिए गए पत्र में कहा है कि थाना सादुल्लाह नगर क्षेत्र में यूनानी पद्वति से डिग्री प्राप्त करने के बाद अधिकांश चिकित्सकों द्वारा एलोपैथिक पद्वति द्वारा इलाज किया जाता है।अभी हाल की घटना में ग्राम सभा गूमा फातिमा जोत निवासनी रीना कुमारी पत्नी अनिल कुमार जायसवाल की प्रसव के दौरान अप्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा आपरेशन कर दी गई थी। जिसके चलते उस महिला की मौत हो गई।क्षेत्र में तमाम अप्रशिक्षित चिकित्सकों के द्वारा नर्सिंग होम एंव अवैध पैथालाजियों का भरमार है।और गरीब बेसहारा मरीजों से धन उगाही की जाती है।ऐसे अस्पतालों व पैथालाजी की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई है।
इस मौके पर अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव,रमाशंकर मौर्य,विजय बहादुर जायसवाल,संतराम वर्मा,निजामुद्दीन अंसारी,अखिलेश यादव,आशीष कसौधन,राम देव मौर्य आदि मौजूद रहे।समाधान दिवस पर सीओ व नायब तहसीलदार प्रभा मौर्य समेत अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know