धनतेरस से पूर्व क्षेत्र के दुकानदारों ने अपनी दुकानों 
को दुल्हन की तरह सजाने में लगे हुए हैं। रंग बिरंगी लाईटें और खरीदारी के लिए लोगों की दुकानों पर भीड़ इक्टठ्ठा हो रही है। पूजन की सामग्री से लेकर घर सजाने के लिए सामान की खूब बिक्री हो रही है।
क्षेत्र में दीपावली से पहले ही बाजार गुलजार हो गए है। बाजारों में दुकानें रंगी बिरंगी लाइटों से सजी हुई हैं। दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ भी आने लगी है। कई दिन पहले से ही लोग दीपावली की तैयारी में जुट गए हैं। पूजन की सामग्री से लेकर घर सजाने के लिए सामान की खूब बिक्री हो रही है।
दीपावली का त्योहार पंच महोत्सव का त्योहार है। इसको लेकर दुकानदार महीनों से तैयारी में जुटे थे। दीपावली आने से पहले ही बाजार में रंग बिरंगी लाइटों, मिट्टी के दीपक, मां लक्ष्मी की तस्वीर की बिक्री शुरू हो गई है। सभी दुकानदार ग्राहकों को लुभाने के लिए सामान पर छूट दे रहे हैं। दीपावली पर बाजार में भीड़ बढ़ रही है। लोगों में नया सामान खरीदने को लेकर उत्सुकता ज्यादा दिखाई दे रही है।
इसके अलावा दुकानों के बाहर शुभ लाभ, मालाएं, मिट्टी की मूर्तियां भी सज गई हैं। धनतेरस के दो दिन ही शेष रह गए हैं। जिसके चलते बाजार ग्राहकों से गुलजार हो रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वैलर्स, बर्तन, कपड़े, किराना स्टोर आदि की दुकानों पर खूब खरीदारी हो रही है।
*पटरी दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक*
दीपावली से पूर्व ही पटरी दुकानदारों के चेहरों पर खुशियां साफ दिखाई दे रही हैं। धनतेरस व दीपावली में अच्छी बिक्री की संभावना व्यक्त कर रहे हैं। सड़क किनारे पुत्री पर कोई पूज्य देवी देवताओं के चित्र तो कोई छोटी-छोटी मूर्तियां को रखकर बिक्री कर रहे हैं। कई पटरी दुकानदार बच्चों के खिलौने इलेक्ट्रॉनिक समान तो कोई बिंदी सिंदूर पटाखे का ठेला व खोमचा लगाए हुए हैं
*मिठाइयों की दुकानों पर सजे मिष्ठान*
बाजार में मिठाईयों की दुकानों पर अलग-अलग तरह के मिष्ठान सज गए हैं। व्यापारी कई दिन पहले से दीपावली की तैयारी कर रहे हैं। क्योंकि दीपावली पर लोग एक-दूसरे के घर जाकर मिठाईयां बाटंते हैं। दुकानदारों ने गुलाब जामुन, बर्फी, लड्डू सहित कई तरह की मिठाई दुकानों में काउंटर पर सजा दी हैं।
*मिट्टी के दिए की भी हो रही बिक्री*
भले ही बदलते दौर के साथ लोग मिट्टी के दीयों को कम पसंद करते हो। मगर दीपावली के मौके पर मिट्टी के दीयों से पूजन किया जाता है। जिसके चलते बाजार में मिट्टी के दीयों की मांग बढ़ गई है। बाजार में कई जगह मिट्टी के दीपक रखे हुए दिखाई दे रहे हैं।

*मेवों की मांग बढ़ी*
दीपावली की तैयारी लोग जुटे हुए हैं। बाजार में किराना स्टोर पर जाकर लोग मेवों की भी खूब खरीदारी कर रहे हैं। सूखे मेवों में बादाम, काजू, किशमिश, छुआरे, मुनखा, मखाने आदि की खूब बिक्री हो रही है। दीपावली पर घर ही मिष्ठान बनाने के लिए मेवे खरीद रहे हैं।

*सर्दियों के लिए गीजर की हो रही खरीदारी*
लोग सर्दियों की तैयारी में जुटे हुए हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर गीजरों की बिक्री शुरू हो गई है। दीपावली की वजह से दुकानदारों ने भी सर्दियों में उपयोग होने वाले सामान बिक्री के लिए दुकानों से बाहर रख दिए हैं। वहीं लोग छूट के चक्कर में दीपावली पर पानी गर्म करने की रॉड, हीटर, जूसर, मिक्सर, ग्राइंडर, एलईडी की खूब खरीदारी कर रहे हैं।

*मिठाइयों की खरीदारी शुरू*

मिष्ठान विक्रेता अजय कुमार ने बताया कि दीपावली को लेकर लोग मिठाईयों की खूब खरीदारी कर रहे हैं। इस बार व्यापार अच्छा रहेगा। पिछले दो दिनों से बाजार में ग्राहकों की रौनक है।

*एलईडी टीवी और वाशिंग मशीन की मांग* 
इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी सादिक अली खान का कहना है कि इस बार व्यपार अच्छा रहने की उम्मीद। हालांकि इस समय ग्राहक एलईडी टीवी और वाशिंग मशीन की ज्यादा मांग कर रहे हैं। दीपावली को लेकर ग्राहक बाजार में आ रहे हैं।

युवाओं में मोबाइल की ज्यादा मांग
इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी शाहिद रज़ा ने कहा कि दीपावली को लेकर बाजार पूरी तरह से तैयार है। ग्राहक अपनी पसंदीदा मोबाइल की ज्यादा मांग कर रहे हैं। दीपावाली पर इस बार बिक्री अच्छी रहेगी। मोबाइल कंपनियों की तरफ से दीपावली पर विशेष छूट भी दिया जा रहा है।

*खरीदारी में 30 प्रतिशत का उछाल*

व्यापारी शिवकुमार का कहना है कि इस बार दीपावली पर व्यापार में 30 प्रतिशत का उछाल है। लोग बाइक व चौपहिया वाहन तो किसान कृषि कार्य हेतु ट्रैक्टर की ज्यादा बुकिंग कर रहे हैं। खूब बिक्री हो रही है।
    
     हिंदी संवाद न्यूज़ से
     वी. संघर्ष की रिपोर्ट
         *बलरामपुर*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने