आगरा। बाल दिवस के अवसर पर संस्था के सदस्यों द्वारा स्लम में रहने वाले बच्चो के बीच बांटी गई खुशिया बच्चो के बीच कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर छोटे बच्चो ने विभिन्न आकर्षक एवं मोहक कविताओं से सबको भाव विभोर कर दिया, बच्चो ने मिमिक्री, डांस आदि कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया सभी बच्चे काफी खुश एवं मस्ती करते नजर आए, संस्था द्वारा बच्चो को कपड़े, खिलौने, किताबें एवं गिफ्ट्स देकर बाल दिवस सेलिब्रेट किया गया। बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चो ने चाचा नेहरू को याद कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
गीतांजली फाउंडेशन क्या है कैसे हुई इसकी शुरुआत?
संस्था गीतांजली फाउंडेशन एक ऑनलाइन निशुल्क प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से घरों में उपयोग में न आ रहे सामान जैसे कपड़े, खिलौने, किताबे, जूते, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, फनीर्चर एवं अन्य सामान को कलेक्ट कर उपयोगी लायक बना जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाया जाता है। इस संस्था की शुरुआत 24 अक्टूबर 2018 में कई गई थी। जिससे अब तक सेवा कार्य कर 3 लाख से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुँचाई जा चुकी है एवं 40 हजार से ज्यादा शहरवासी इस संस्था से जुड़ चुके हैं। इस संस्था से 300 से अधिक वॉलिंटियर्स जुड़े हुए है। जो अपना समय देकर सहयोग करते है। संस्था के माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे सिर्फ एक फोन कॉल कर या ऑनलाइन रिक्वेस्ट डालने पर सामान डोनेट कर सकता है। संस्था के सदस्यों द्वारा रिक्वेस्ट मिलने पर घर जाकर वह सामान कलेक्ट किया जाता है। और फिर उसे फिल्टर कर जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाया जाता है। साथ ही उसका फ़ोटो, वीडियो संस्था के सोशल मीडिया पेजेस पर अपलोड कर दिया जाता है। जिससे जिसने भी सामान डोनेट किया है। वह देख सके की उसका दिया सामान किस जरूरतमंद परिवार तक पहुँचा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know