बजाज चीनी मिल इटई मैदा उतरौला का पेराई सत्र 2023-24 के शुभारंभ अवसर पर केन कैरियर के पास दिनांक 27.11.2023 को श्री राम चरित मानस अखण्ड पाठ का शुभारम्भ किया गया I
तत्पश्चात दिनांक 28.11.2023 को प्रात : 11.00 बजे राकेश यादव (यूनिट हेड) ने समस्त अधिकारियों के साथ पेराई सत्र 2023-24 के सुचारू ढ़ंग से संचालन हेतु पूजा अर्चना की I उसके पश्चात् चीनी मिल केन कैरियर पर विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पण्डित मयंकेश त्रिपाठी द्वारा यजमान राकेश यादव यूनिट हेड से पूजन हवन कराया गया
बैलगाड़ी कांटे का पूजन रंजीत सिंह कुशवाहा द्वारा कर कृषक को कंबल फल मिठाई व दक्षिणा देकर सम्मानित किया गया। दूसरी ट्राला कांटे का पूजन गन्ना चेयरमैन बलरामपुर एवं उतरौला द्वारा किया गया। कांटों का पूजन करने के पश्चात् डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र 2023-24 का विधिवत शुभारंभ किया गया I
इस अवसर पर महा प्रबंधक गन्ना संजीव शर्मा ने बैलगाड़ी के किसान का माल्यार्पण कर बताया गया कि किसान हमारे लिए सर्वोपरि है, पेराई सत्र के दौरान किसी भी किसान भाई को कोई भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उनकी सुविधा के लिए मिल गेट पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जो कि 24 घंटे खुला रहेगा है, किसान भाई चीनी मिल को स्वच्छ ताजा जड़ पत्ती अगोला रहित गन्ना आपूर्तिकर सहयोग करें।
उक्त अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी रंजीत सिंह कुशवाहा सचिव अभिनाश सिंह के पी मिश्रा पूर्व गन्ना चेयरमैन रणबीर सिंह रन्नू अतिक अहमद बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप उर्फ धीरू सिंह जिला पंचायत सदस्य भरत लाल चौधरी ब्लॉक प्रमुख गैंड़ास बुजुर्ग राकेश तिवारी किसान यूनियन नेता खलील शाह सपा नेता राम दयाल यादव जिला मीडिया प्रभारी भाजपा डी पी सिंह समेत समस्त कर्मचारी अधिकारी गन्ना किसान व मीडिया के लोग एवं क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहेI
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know