जनपद के चेहरी स्थित आईटीएम कालेज के बीटेक तथा डिप्लोमा के नव प्रवेशित छात्र छात्राओं के स्वागत के क्रम में शनिवार एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। आईटीएम के मीडिया प्रभारी व प्राचार्य विशेष शिक्षा श्री अवनीश कुमार मिश्र ने बताया कि दिन में 12 बजे दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया और शाम 5 बजे तक छात्र छात्राओं ने अपने सुंदर प्रस्तुति से कार्यक्रम में समां बांध दिया । इस फ्रेशर पार्टी के मुख्य अतिथि संस्थान चेयरमैन श्री विनय कुमार श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि मदन मोहन मालवीय प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री विभाग के अवकाश प्राप्त विभागाध्यक्ष प्रो आर पी मणि जी रहे। छात्र छात्राओं ने संगीत, डांस , रैंप वॉक के साथ शायरी की शानदार परफॉर्मेंस से श्रोताओं को आनंदित किया। कार्यक्रम के सफल तथा शानदार आयोजन में संस्थान के कुलसचिव प्रो अमित कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी विशेष शिक्षा नूरुद्दीन खान, जयंत मणि, सहायक आचार्या कु आनंदिता सिंह का योगदान काफी सराहनीय रहा।
फ्रेशर पार्टी के समापन के अवसर पर जूरी के द्वारा बीटेक से अरुण चौहान को मिस्टर फ्रेशर तथा महजबीन बानो को मिस फ्रेशर इसके साथ ही डिप्लोमा से अनुराग विद्यार्थी को मिस्टर फ्रेशर तथा वैष्णवी शाहू को मिस फ्रेशर चुना गया। डिप्लोमा के सात्विक मणि त्रिपाठी तथा बीटेक के रविन्द्र कुमार को उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए रनर अप मेडल प्रदान किया गया।
फ्रेशर पार्टी के समापन के बाद आईटीएम के विशाल प्रांगण में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया जिसमे आईटीएम व केएमसी के छात्र छत्राओं ने बढ़ चढ़ हर प्रतिभाग किया तथा सांस्कृतिक संध्या को एंजॉय किया।
समापन के अवसर पर संस्थान अधिष्ठाता श्री अमित कुमार मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि संस्थान के निदेशक डा आर गोपाल के शानदार निर्देशन तथा कुलसचिव प्रो अमित कुमार श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन के कारण इतने कम समय में इतना बड़ा आयोजन इतने शानदार तरीके से सफल हो पाया है। कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए कार्यकारिणी निदेशक संतोष कुमार, उप निदेशक श्री डी के सिंह, संजय कुमार, वी के पटेल, श्याम सुन्दर गुप्ता, अभय कुमार चौधरी, सीओआई अमित कौशल, अनुश्री श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव ,राहुल चौधरी,शाहबाज अहमद, डिप्लोमा प्राचार्य आर बी सिंह, डीपीएस प्रधानाचार्या अवंतिका श्रीवास्तव, नर्सिंग प्राचार्या डॉ भानू प्रिया, फार्मेसी प्राचार्य डॉ मनीष श्रीवास्तव, सुशील मिश्रा,पैरामेडिकल के डा मनदीप, होम्योपैथी के प्राचार्य डा धीरेंद्र सिंह तथा आयुर्वेदा के प्राचार्य डा एच एन डे को धन्यवाद ज्ञापित किया।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज़
भारत
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know