अर्धवार्षिक परीक्षा के मेधावियों को मेडल, ट्राफी व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के डीह कोड़री स्थित मदरसा अरबिया अनवारूल उलूम के अर्धवार्षिक परीक्षा के घोषित परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को समारोह पूर्वक मुख्य अतिथि रियाज अहमद व विशिष्ट अतिथि सामाजिक संस्था व्हाइट क्रिस्सेंट सोसायटी के प्रबंधक जावेद आलम ने मेडल, ट्राफी व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में अर्ध वार्षिक परीक्षा के मेधावियों में मोहम्मद अरफात, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद याकूब, नरगिस खातून, अलफिया, मोहम्मद इब्राहीम, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इबाद, मोहम्मद मआज, मसीहुददीन, मोहम्मद अनस, रिजा महमूद, तैयबा खातून, रूकैया बानो, रूशदा खातून, मुबश्शिरा, गुलसबा, हाजिरा, फिजा खातून,फरीहा खातून, मुर्शिदा खातून, मोहम्मद अबरार मोहम्मद अयान, मोहम्मद फरमान, मोहम्मद तैयब, मोहम्मद ताहिर, आफताब आलम आदि छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। व्हाइट क्रिस्सेंट सोसाइटी के प्रबंधक जावेद आलम ने कहा कि जिन छात्र छात्राओं को पुरस्कार मिला है उन्हें और मेहनत करने की आवश्यकता है। जिन्हे पुरस्कार नहीं मिला वह भी आगामी परीक्षा में कडी़ मेहनत से बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प ले लें। मुख्य अतिथि रियाज अहमद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के मदरसे में ऐसा आयोजन सराहनीय कार्य है, ऐसे आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षा के प्रति जागरूकता का संचार होगा। मदरसा के बच्चों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का विकास होगा।
इस अवसर पर मौलाना वलीउल्ला, मो इस्माईल, शफीक अहमद, मोहम्मद ओवैस, मोहम्मद इरशाद, अबु उबैदा, मोहम्मद सलमान, महमूदुल हसन, हसन मोहम्मद,तफज्जुल हुसैन, मोहम्मद तारिक, जियाऊल हक, मोहम्मद वसीम आदि मौजूद रहे।असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know