जौनपुर। पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
 
चोरी की छह एंड्रॉयड मोबाइल फोन, एक चोरी की बाइक, 6500 नगदी रुपये व गांजा बरामद

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर से बीते 3 नवंबर को महिला लेखपाल प्रिया कटियार शाम को विभागीय मीटिंग अटेंड कर के अपने कमरे पर जा रही थी। उसी दौरान तीन बदमाशों द्वारा लेखपाल की पर्स, मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए थे।
           
इस घटना का खुलासा करने के लिए थाना प्रभारी लाइन बाजार संजय वर्मा, चौकी प्रभारी सिविल लाइन मियापुर मिथिलेश कुमारी व उप निरीक्षक अनिल यादव काफी ततपरता से लगे हुए थे। इसी दौरान बृहस्पतिवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि घटना को अंजाम देने वाले तीनो बदमाश पीली कोठी के पास मौजूद हैं। पुलिस ने मौके पर पहुचकर विकास यादव उर्फ विक्कू निवासी रामराय पट्टी, थाना लाइन बाजार, सोनू गौड़ निवासी रंजीतपुर, थाना लाइन बाजार व गोपी सोनकर निवासी राम राय पट्टी को गिरफ्तार कर लिया। कढ़ाई से पूछताछ करने पर तीनों अभियुक्तों ने कबूला की उनके द्वारा ही महिला लेखपाल प्रिया कटियार का पर्स छीना गया था तथा कई चोरियों को व बाइक चोरी की गई हैं। 
         
पुलिस ने उनके द्वारा बताए जाने पर छह मोबाइल फोन, 6500 नगद रुपये, चोरी की एक बाइक व 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया। उक्त तीनों अभियुक्तों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। विदित हो की इस घटना का खुलासा करने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका चौकी प्रभारी सिविल लाइन मिथिलेश कुमारी की रही। इस घटना के सम्बंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी लाइन बाजार संजय वर्मा ने बताया कि यह तीनो काफी शातिर चोर हैं। इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने