जौनपुर। सुख व शांति की प्राप्ति होती है भागवतकथा सुननेवालों को– प्रकाशचंद्र विद्यार्थी

जौनपुर। भागवत कथा सुनने वाले इंसान को सुख व शांति की प्राप्ति होती है। इसलिए निरंतर ही भगवान की पूजा कर और उनकी भक्ति करनी चाहिए और अपने जीवन कल में एक बार अवश्य ही भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए। श्रीमद भागवत कथा सुनने से हमारे जन्मों के पाप नष्ट हो जाते है और इसको सुनने से मन में आध्यात्मिक विकास होता है। 

दिलसादपुर, तेजीबाजार स्थित पूर्व प्रधान पंडित कमलाकर मिश्र के आवास पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा अमृत वर्षा के पहले दिन व्यास पीठ पर बोलते हुए प्रख्यात कथावाचक प्रकाशचंद्र विद्यार्थी ने उपरोक्त बातें कही। 25 नवंबर को प्रारंभ कथा का समापन 2 दिसंबर को महाप्रसाद भंडारा के साथ संपन्न होगा। कथा के पहले दिन पहुंचाने वालों में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, समाजसेवी श्यामराज सिंह, मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, दैनिक जागरण के पत्रकार प्रमोद पांडे, प्रकाश सिंह आदि का समावेश रहा। कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक मीरा भायंदर के समाजसेवी पंडित रत्नाकर मिश्र ने आए हुए समस्त लोगों का माल्यार्पण करके स्वागत किया। कथा के मुख्य यजमान पंडित रविकर मिश्रा, पंडित दयाकर मिश्रा हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने