राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। कुबलियापीड़ हाथी वध महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 19 नवंबर रविवार  को आयोजित होने वाले इस महोत्सव की तैयारियों के अन्तर्गत शोभायात्रा मार्ग में तोरण व स्वागत द्वार सजाए गए हैं।
19 नवंबर को शाम 5 बजे स्वामी घाट से श्री कृष्ण-बलदेव की शोभायात्रा में करीब डेढ़ दर्जन झांकियों, चार काली अखाड़ों, पटेबाजी प्रदर्शन, प्रतीकात्मक कागज का हाथी एवं  बैंड शोभायात्रा को गुंजायमान करेंगे। यात्रा स्वामी घाट से प्रारंभ होकर चौक बाजार, मंडी रामदास, डीग गेट, रूपम सिनेमा, गोविंद नगर  होते हुए श्रीकृष्ण जन्मस्थान के निकट प्राचीन हाथी वध स्थल पहुंचेगी, जहां हाथी का वध लीला होगी।इसके बाद प्राचीन केशव देव मंदिर पर श्रीकृष्ण-बल्देव का स्वागत व आरती की जाएगी। पोतराकुंड के निकट संत खड़ेश्वरी महाराज के आश्रम पर पहुंचकर शोभायात्रा का समापन होगा।यह जानकारी समिति के प्रवक्ता श्याम शर्मा ने दी। वहीं उन्होंने सभी बृजवासियों से शोभा यात्रा में पहुंचने की अपील की हैं

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने