बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की ब्लॉक स्तर पर नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा किया जाय। कार्यक्रमों की भौतिक तथा वित्तीय प्रगति के अभिलेखों को नियमित रूप से अपडेट किया जाय। टी बी मुक्त भारत कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि टी बी के सभी संभावित मरीजों की जांच अवश्य कराई जाय , साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए की प्रत्येक टी बी के मरीज का ब्यौरा नि क्षय पोर्टल पर अपडेट किया जाय और सभी   मरीजों का इलाज भी सुनिश्चित भी किया जाय। उन्होंने बताया कि जिन गांवों में टीबी के मरीज नहीं होंगे, उन ग्राम पंचायतों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत योजना शुरू की है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभियान की शुरुआत कर दी है। इसके तहत जिले के सभी गांवों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी की जांच के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत रेंडम जांच के अलावा सभी ग्रामीणों की जांच की जाएगी। यदि गांवों में कोई भी टीबी का मरीज नहीं मिलेगा तो उस गांव को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया जाएगा। बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सजीवन लाल व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ,  कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
 
  हिंदी संवाद न्यूज़ से
 वी. संघर्ष की रिपोर्ट
     बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने