तीन दिवसीय ष्इसरो स्पेस प्रदर्शनीष् सीण्एमण्एसण् में 7 दिसम्बर से

लखनऊए 28 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूलए कानपुर रोड कैम्पस की मेजबानी में तीन दिवसीय इसरो स्पेस प्रदर्शनी ष्विक्रम साराभाई स्पेस साइन्स प्रदर्शनष् का भव्य आयोजन आगामी 7ए 8 व 9 दिसम्बर को सीण्एमण्एसण् कानपुर रोड ऑडिटोरियम में  किया जा रहा है। इस बेहद आकर्षक प्रदर्शनी में चन्द्रयान.2 की एतिहासिक उपलब्धि को रेखांकित करने के साथ इसकी सम्पूर्ण कार्यप्रणाली को लखनऊ के नागरिकों हेतु प्रदर्शित किया जायेगा। प्रदर्शनी का आयोजन स्पेस एप्लीकेशन सेन्टरए इसरोए अहमदाबाद के सहयोग से किया जा रहा है। यह जानकारी सीण्एमण्एसण् के मुख्य जन.सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि यह प्रदर्शनी छात्रों व शिक्षकों के साथ ही लखनऊ के सभी प्रबुद्ध नागरिकों के लिए बेहद आकर्षक व उपयोगी साबित होगी। इस प्रदर्शनी में स्पेस साइन्स एवं टेक्नोलॉजी के विविध आयामों के प्रदर्शन के साथ ही रॉकेट लांचिंग का प्रदर्शन किया जायेगा। प्रदर्शनी की खास बात यह है कि इस अवसर पर छात्र व आम जनमानस वरिष्ठ वैज्ञानिकों के वार्तालाप कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। 

श्री शर्मा ने बताया कि इस अनूठी एवं अद्भुद प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन 7 दिसम्बरए वृहस्पतिवार को प्रातः 10ण्00 बजे सीण्एमण्एसण् कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। इसके उपरान्त यह अनूठी प्रदर्शनी लखनऊ व आसपास के सभी प्रबुद्ध नागरिकों हेतु तीन दिनों तक खुली रहेगी। इस प्रदर्शनी के अन्तर्गत  रिमोट सेन्सिंग एवं कम्यूनिकेशन सेटेलाइटए नेविगेशनए चन्द्रयानए मार्स आर्बिटर मिशनए सेटेलाइट इमेजेज एण्ड एप्लीकेशन्सए माडल्स ऑफ कैमरा ऑफ मार्श मिशनए माडल ऑफ लांच व्हिकल ;पीएसएलवी एवं जीएसएलवीद्ध एवं विभिन्न प्रकार के सेटेलाइट्स माडल्स का प्रदर्शन किया जायेगा। श्री शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी 7 दिसम्बर से प्रारम्भ हो रही यह अनूठी एवं ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी जीवन में कभी न भुलाया जाने वाला एक स्वर्णिम अवसर साबित होगी।


 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने