मथुरा। 27 नवंबर से लेकर 6 फरवरी 2024 तक मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 297 ट्रेनों का आवागमन थम जाएगा इसके पीछे की वजह है यार्ड के री मॉडलिंग का कार्य जोकि 27 नवंबर से शुरू हो जाएगा इस फैसले से लगभग ढाई महीने में 5000 करोड़ के रेलवे व उद्यमियों को नुकसान होने की आशंका है इसका सबसे ज्यादा प्रभाव होटल संचालकों टैक्सी ड्राइवर व स्टेशन के आसपास ढकेल खोमचे लगाने वाले लोगों पर पड़ेगा, क्योंकि इन 72 दिनों के अंतराल में नववर्ष भी शुभारंभ होने वाला है और लाखों की संख्या में भारतीय श्रद्धालु मथुरा आते हैं जिसमें इन लोगों को बड़ा नुकसान होगा अगर प्रतिदिन यात्रियों के मथुरा जंक्शन आने के औसत को देखा जाए तो 20 से 25 हजार यात्री प्रतिदिन मथुरा जंक्शन से आवागमन करते हैं और यह ट्रेन है मथुरा जंक्शन की जगह अन्य स्थान से निकल जाएगी वही कारोबारी व उद्यमियों ने सरकार से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है
मथुरा जंक्शन पर 72 दिन के लिए ट्रेनों का संचालन रद्द, 5 हजार करोड़ के कारोबार पड़ेगा प्रभाव
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know