जौनपुर। 27 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत 

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार रेलवे क्रॉसिंग के समीप रेलवे ट्रैक को पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से 27 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि हम्जापुर गांव के निवासी सनोज यादव उर्फ दरोगा 27 वर्ष सिद्धिकपुर समीप एक निजी विद्यालय में वाहन चलाने का काम करते हैं। रोज की तरह सोमवार दोपहर स्कूल में छुट्टी होने के पश्चात सनोज जब बच्चों को छोड़कर वापस लौट रहे थे तो कोठवार बाजार समीप रेलवे क्रॉसिंग बंद थी। लोगो ने बताया सनोज रेलवे फाटक को पार कर ट्रेन को देखने के लिए ट्रैक के करीब आ गया और इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। स्वजनों ने बताया कि सनोज का एक छोटा सा पुत्र भी है पिता के गुजर जाने से परिजनों में हाहाकार मच गया। उधर सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूछताछ शुरू कर दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने