जौनपुर। पूर्व ब्लाक प्रमुख समेत 23 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

जौनपुर। सरायख्वाजा क्षेत्र के सिद्दीकपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो दर्जन दबंगों ने गुरुवार की रात में हमला कर दिया। धारदार हथियार से मार कर 3 लोगों को जख्मी कर दिया। इस दौरान मारपीट कर घर में रखे सामानों को तोडफोड कर आगजनी कर लूटपाट किया था। इस मामले पर पुलिस ने भाजपा नेता पूर्व राज्यमंत्री समेत उनके भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख के अलावा 23 लोगों पर लूटपाट आगजनी मारपीट के विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। 
          
इस मामले पर मंत्री से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नही हो सका। उनके भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख दीपा सोनकर ने बताया कि कल हम लखनऊ में थे मेरे भाई दिल्ली गए हुए हैं। आज सुबह किसी ने मुझे फोन करके बताया कि हम लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है जबकि हम लोगो घटना के बारे में कोई जानकारी ही नही है, न मेरा कुछ लेनादेना है।आरोप है कि सिद्दीकपुर में एडवोकेट दयाराम सोनकर का परिवार घर पर गुरुवार की शाम काम काज निपटा रहा था। इसी दौरान करीब दो दर्जन वाहनों पर सवार होकर चार दर्जन से अधिक लोग धारदार हथियार असलहा लेकर पहुंचे। मौके पर मौजूद 55 वर्षीय सुभाष सोनकर को मारपीट कर घायल कर दिया। वहां मौजूद उनकी 50 वर्षीय पत्नी को भी रात डंडे धारदार हथियार से सर पर कई वार किया। पति-पत्नी मरणासन्न होकर गिर गए और दयाराम को भी मारपीट दिया। इसके बाद दबंगों ने वहां घर में घुसकर सोफा, बिस्तर आदि फूंक दिया। फ्रिज, कूलर, कार आदि को तोड़कर छतिग्रस्त कर दिया। घर में रखे नगदी भी लूट ले ले गये। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये।

इसके बाद दयाराम सोनकर एडवोकेट की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री जगदीश सोनकर, उनके भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख करंजाकला दीपचंद सोनकर दीपा, सोमनाथ, साहब लाल, अनिल, सुनील, कन्हैया, दीपू, नेबू लाल समेत 23 आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ। पीड़ित ने कहा कि विवादित भूमि खरीद कर दबंग लोग प्लाटिंग करके बेचते हैं। इसके पहले भी कई मामले जमीन को लेकर इन पर मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। घायल महिला सावित्री देवी की हालत नाजुक बनी हुई है जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने