अन्तर्राष्ट्रीय जियोग्राफी ओलम्पियाड ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2023’ का दूसरा दिन

क्विज, कोलाज एवं फिल्म मेकिंग में अपने हुनर से 

दर्शकों का दिल जीता प्रतिभागी छात्रों ने

लखनऊ, 21 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जॉपलिंग रोड कैम्पस द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2023’ के दूसरे दिन आज देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने क्विज, कोलाज, केस स्टडी प्रजेन्टेशन व फिल्म मेकिंग आदि रचनात्मक प्रतियोगिताओं में अपने ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन करने के साथ ही अपने हुनर एवं अभिव्यक्ति क्षमता के जोरदार प्रदर्शन द्वारा हरी-भरी धरती का संदेश दिया। इस भूगोल आलेम्पियाड के माध्यम से देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने दिखा दिया कि यह केवल भूगोल की प्रतियोगिता ही नहीं है अपितु एकता की वह कड़ी है जो विभिन्न देशों की संस्कृतियों को एक मंच पर आने का सुअवसर उपलब्ध करा रही है। विदित हो कि सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में 20 से 24 नवम्बर तक आयोजित हो रहे 5-दिवसीय जियोफेस्ट इण्टरनेशनल में रूस, नेपाल, आयरलैण्ड, बहरीन व भारत के विभिन्न प्रान्तों के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं।

जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2023 में दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं का सिलसिला आज जूनियर वर्ग की क्विज प्रतियोगिता से हुआ। इस प्रतियोगिता में 10 छात्र टीमों ने फाइनल राउण्ड में प्रतिभाग किया और बिजली की गति से प्रश्नों के जवाब देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन व ज्ञानवर्धन किया। प्रतियोगिता के ऑडियो-विजुअल राउण्ड हेतु दर्शकों में भरपूर उत्साह व रोमांच देखने को मिला। इसी प्रकार, सीनियर वर्ग की क्विज प्रतियोगिता को भी दर्शकों ने खूब सराहा। इसी प्रकार कोलाज प्रतियोगिता में भी छात्रों की प्रतिभा देखते ही बनती थी। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रतिभागी छात्रों ने ‘आई ऑब्जर्व, आई सर्व, आई प्रिजर्व’ थीम पर एक से बढ़कर कोलाज बनाकर प्रकृति के विभिन्न रूपों को दर्शाया। जहाँ एक ओर प्रतिभागी छात्रों ने जियो टेक (डाक्यूमेन्ट्री मेकिंग प्रतियोगिता) में अपने तकनीकी ज्ञान व  रचनात्मक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर जियो सल्यूशन (केस स्टडी प्रजेन्टेशन) प्रतियोगिता में पर्यावरण के प्रति जागरूकता व बौद्धिक ज्ञान का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी प्रकार, जियो टून्स प्रतियोगिता में भी छात्रों की रचनात्मकता देखते ही बनती थी, जिन्होंने ‘अर्थ वारियर्स’ थीम पर बुकलेट बनाकर अपने  पर्यावरण संवर्धन का अलख जगाया एवं स्वच्छ हवा, स्वच्छ पानी एवं उपजाऊ भूमि की महत्ता को रेखांकित किया।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2023 में प्रतियोगिताओं का दौर कल भी जारी रहेगा। कल 22 नवम्बर, बुधवार को आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में जियो एड (अभिव्यक्ति क्षमता प्रतियोगिता) एवं जेल-ओ-माइम (कोरियोग्राफी) शामिल हैं।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने