चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड ‘क्वान्टा-2023’ का भव्य समापन

स्टूडेन्ट रिसर्च सेन्टर, जर्मनी ने जीती ओवरआल चैम्पियनशिप

लखनऊ, 18 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चैक कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड ‘क्वान्टा-2023’ आज पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में  सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर देश-विदेश के विजयी प्रतिभागियों को ट्राफी, मैडल व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। स्टूडेन्ट रिसर्च सेन्टर, बाडेन-वुर्टेमबर्ग, जर्मनी के छात्रों ने ओवरआॅल चैम्पियनशिप ट्राफी जीतकर अपने मेधात्व का परचम लहराया जबकि कोलेजियो सांता सेसिलिया, ब्राज़ील की छात्र टीम ने रनर-अप खिताब जीता।  विदित हो कि चार दिवसीय क्वान्टा-2023 में रूस, ब्राजील, नेपाल, थाईलैण्ड, मलेशिया, जर्मनी, श्रीलंका एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने विभिन्न रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं जैसे डिबेट (वाद-विवाद), द आर्टिसंस गिल्ड (कोलाज मेकिंग), मैथमेटिक्स एवं मेन्टल एबिलिटी क्विज, वाटर क्राफ्ट रेस, आब्स्टेकल रोबोट रेस आदि  में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के मानवता की भलाई के लिए विज्ञान का उपयोग करने का संदेश दिया।

सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर ‘क्वान्टा-2023’ के ‘समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डा. गाँधी ने कहा कि विभिन्न देशों के इन बच्चों ने यहाँ एकता व शान्ति की जो मशाल प्रज्वलित की है, वह निश्चित रूप से वसुधैव कुटुम्बकम के सपने को साकार करेगी और विश्व एकता व विश्व शान्ति के मुकाम पर पहुँचाएगी। समापन समारोह में 

सी.एम.एस. छात्रों ने देश-विदेश की प्रतिभागी छात्र टीमों ंव अन्य गणमान्य अतिथियों के सम्मान में रंगारंग शैक्षिक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विभिन्न देशों से पधारे छात्रों व टीम लीडरों ने अपने अनुभवों से रूबरू कराते हुए कहा कि सी.एम.एस. न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है अपितु इस विद्यालय ने संसार के बच्चों को ‘जय जगत’ का नारा देकर विश्व एकता के रंग में रंग दिया है। क्वान्टा-2023 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. चैक कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति शर्मा ने प्रतिभागी छात्रों व टीम लीडरों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। 

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि आज प्रातःकालीन सत्र में साइन्स  एवं कम्प्यूटर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जो सभी के आकर्षण का केन्द्र बनी रही। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने अपने मेधात्व व ज्ञान-विज्ञान का शानदार प्रदर्शन किया। दो घण्टे की इस अत्यन्त दिलचस्प प्रतियोगिता में दर्शकों ने सवालों-जवाबों की बौछार का खूब आनन्द उठाया। श्री शर्मा ने कहा कि इस ओलम्पियाड में देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने अपने ज्ञान-विज्ञान व विश्वव्यापी दृष्टिकोण से सुखद अहसास कराया है, निश्चित ही ये छात्र एक नये समाज की रचना करेंगे।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने