मथुरा। उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा 14 से 27 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा ब्रज रज उत्सव-2023 इस बार पहले उत्सवों कहीं ज्यादा भव्य है। उत्सव स्थल ब्रज और मीराबाई की थीम पर सजाया गया है।
सेल्फी प्वाइंट भी अतिरिक्त बनाए हैं।
समूचे उत्सव स्थल का शानदार प्रबंधन, मेले की भव्यता और संकल्पना और आयोजन कॉन्सेप्ट कम्युनिकेशन लिमिटेड कंपनी कर रही है। ये भारत की अग्रणी पीआर, सोशल मीडिया और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है। मथुरा में ब्रज रज उत्सव के इस इवेंट का मैनेजमेंट वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारी राजेश टंडन और उनकी टीम पिछले एक सप्ताह से दिन रात उत्सव स्थल को सजाने में जुटी रही टीम को बड़े कार्यक्रम आयोजित कराने का समृद्ध अनुभव है।
.
.
कार्यक्रम आयोजक - संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, उ प्र पर्यटन, उ प्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद एवं जिला प्रशासन, मथुरा
सहयोग- हस्त शिल्प मंत्रालय, भारत सरकार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know