अन्तर्राष्ट्रीय जियोग्राफी ओलम्पियाड
‘जियोफेस्ट-2023’ सी.एम.एस. में 20 नवम्बर से
लखनऊ, 16 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जाॅपलिंग रोड कैम्पस द्वारा चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2023’ का आयोजन आगामी 20 से 23 नवम्बर 2023 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है। देश के जाने-माने पर्यावरणविद् स्वामी प्रेम परिवर्तन पीपल बाबा आगामी 20 नवम्बर को अपरान्हः 4.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में मुख्य अतिथि के रूप में
पधारकर ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2023’ का उद्घाटन करेंगे। इस अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड में प्रतिभाग हेतु कई देशों के छात्र व ख्याति प्राप्त भूगोल शास्त्री लखनऊ पधार रहे हैं। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन के इस नाजुक दौर में छात्रों व युवा पीढ़ी को पर्यावरण की चिन्तनीय स्थिति से रूबरू कराना हम सभी का परम दायित्य है तभी आने वाली पीढ़ी इस विभीषिका को समझ पायेगी एवं इसका समाधान ढूँढ पायेगी। इस ओलम्पियाड में पर्यावरण संवर्धन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए छात्रों को उत्साहित किया जायेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2023 की प्रतियोगिताएं प्राइमरी, जूनियर एवं सीनियर तीन वर्गो में आयोजित की जायेंगी। इन प्रतियोगिताओं में जेल-ओ-माइम (माइम एक्ट एण्ड पोएम रेसीटेशन), जियोटाॅक (वाद-विवाद प्रतियोगिता), जियो एड, जियो क्विज, जियो कोलाज, जियो फ्लोर आर्ट, 3-डी माॅडल मेकिंग, 3-डी साफ्टबोर्ड, जियो टेस्ट, जियो टेक, जियो टून्स, जियो सल्यूशन, जियो टेल्स, जियो फैशन, जियो सिंक एवं जियो प्ली (ग्रुप-ए: ट्रेडीशनल फाॅक डान्स एवं ग्रुप-बी: कोरियोग्राफी) आदि प्रमुख हैं। श्री शर्मा ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं से देश-विदेश के छात्रों को धरती के गर्भ में छिपे संसाधनों से परिचित होने में अत्यधिक सफलता मिलेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know