अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड ‘क्वान्टा-2023’
सी.एम.एस. में 15 नवम्बर से
लखनऊ, 10 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड ‘क्वान्टा-2023’ का आयोजन 15 से 18 नवम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक 15 नवम्बर को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर क्वान्टा-2023 का उद्घाटन करेंगे। इस ओलम्पियाड में प्रतिभाग हेतु रूस, ब्राजील, नेपाल, थाईलैण्ड, मलेशिया, जर्मनी, श्रीलंका एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के छात्र लखनऊ पधार रहे हैं। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि विश्व समाज को भावी वैज्ञानिकों से भारी आशायें हैं एवं इन्हीं आशाओं को मूर्तरूप देना क्वान्टा का मूल उद्देश्य है। यह ओलम्पियाड भावी वैज्ञानिकों के दृष्टिकोण में सकारात्मक लाने एवं विज्ञान का प्रयोग मानवता की खुशहाली के लिए करने हेतु प्रेरित करेगा।
क्वान्टा-2023 की प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए श्री शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड में देश-विदेश के छात्रों के लिए डिबेट (वाद-विवाद), द आर्टिसंस गिल्ड (कोलाज मेकिंग), मैथमेटिक्स एवं मेन्टल एबिलिटी क्विज, वाटर क्राफ्ट रेस, आब्स्टेकल रोबोट रेस आदि रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। इसके अलावा, देश विदेश के छात्रों को प्रख्यात वैज्ञानिकों व विशिष्ट अतिथियों के के सारगर्भित उद्बोधनों से लाभान्वित होने का अवसर मिलेगा। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से देश-विदेश के छात्र विज्ञान की नवीनतम जानकारियों से परिचित हो सकेंगे, साथ ही विज्ञान के अनेक समाजोपयोगी कार्यकलापों से देश-विदेश के बाल एवं युवा वैज्ञानिक छात्रों को परिचित होने का अवसर मिलेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know