मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में भारत अन्तरराष्ट्रीय
व्यापार मेला-2023 में उ0प्र0 पवेलियन का उद्घाटन किया

भारत अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2023 में ‘नये भारत के नये उ0प्र0’
में ओ0डी0ओ0पी0 तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए हो रहे कार्यों
को शोकेस करने का एक प्रयास हुआ : मुख्यमंत्री

30 नवम्बर से 04 दिसम्बर, 2023 तक गोरखपुर में एक
ट्रेड शो आयोजित करने की कार्यवाही शासन स्तर पर चल रही

उ0प्र0 ने विगत 06 वर्षों में बीमारू राज्य की छवि से उभरने में सफलता प्राप्त की

एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र ने प्रदेश में औद्योगीकरण का एक नया माहौल दिया

‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना ने प्रदेश को एक्सपोर्ट हब के रूप में स्थापित किया

आज प्रदेश की पहचान रेवेन्यु सरप्लस स्टेट के रूप में बनी,
प्रदेश ने अपने एक्सपोर्ट को तीन गुना करने में सफलता प्राप्त की

उ0प्र0 ने सुरक्षा, निवेश तथा स्प्रिचुअल
टूरिज्म के कार्यों को मजबूती के साथ आगे बढ़ाया
 
विगत 06 वर्षों में प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की
संख्या 03 करोड़ प्रतिवर्ष से बढ़कर 32 करोड़ प्रतिवर्ष हुई

 
लखनऊ : 16 नवम्बर, 2023

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का विजन ‘वोकल फॉर लोकल’ है। उत्तर प्रदेश की ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना ने इसे सार्थक किया है। इस योजना ने प्रदेश को एक्सपोर्ट हब के रूप में स्थापित किया है। इसके माध्यम से लाखों नौजवानों के लिए नौकरी और रोजगार की सुविधाएं भी विकसित हुई हैं।
मुख्यमंत्री जी आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित भारत अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2023 में ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के अवसर पर उत्तर प्रदेश पवेलियन का उद्घाटन करने के उपरान्त मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने उत्तर प्रदेश पवेलियन के ओ0डी0ओ0पी0 मार्ट में हस्त निर्मित उत्पादों के विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया तथा कारीगरों एवं हस्तशिल्पियों से संवाद भी किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विगत 02 वर्षों में भारत अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेला में उत्तर प्रदेश को गोल्ड अवॉर्ड प्रदान किया गया है। भारत अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2023 में उत्तर प्रदेश पवेलियन में ‘नये भारत के नये उत्तर प्रदेश’ में ओ0डी0ओ0पी0 तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए हो रहे कार्यों को शोकेस करने का एक प्रयास हुआ है। इसमें ‘नये भारत के नये उत्तर प्रदेश’ की गाथा को प्रस्तुत किया गया है। नोएडा अथॉरिटी, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी, यूपीसीडा तथा यूपीडा द्वारा प्रदेश की प्रगति के लिए किए गए कार्यों को ट्रेड फेयर में प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत करने का प्रयास हुआ है। उन्होंने कहा कि 30 नवम्बर से 04 दिसम्बर, 2023 तक गोरखपुर में एक ट्रेड शो आयोजित करने की कार्यवाही शासन स्तर पर चल रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने विगत 5-6 वर्षों में बहुत कुछ नया किया है। उत्तर प्रदेश ने विगत 06 वर्षों में बीमारू राज्य की छवि से उभरने में सफलता प्राप्त की है। आज प्रदेश की पहचान रेवेन्यु सरप्लस स्टेट के रूप में है। कोरोना महामारी के बावजूद प्रदेश ने अपने एक्सपोर्ट को तीन गुना करने में सफलता प्राप्त की है। ओ0डी0ओ0पी0 प्रदेश की एक ऐसी योजना है, जिसने आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देते हुए अधिक से अधिक रोजगार सृजन किया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक एम0एस0एम0ई0 आधार वाला राज्य बना है। एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र ने प्रदेश में औद्योगीकरण का एक नया माहौल दिया है। कोरोना कालखण्ड में 40 लाख प्रवासी कामगार व श्रमिक उत्तर प्रदेश वापस आए थे। इन सभी श्रमिकों के लिए एम0एस0एम0ई0 इकाइयों ने रोजगार उपलब्ध कराया। प्रदेश के ओ0डी0ओ0पी0, कृषि, हेल्थ, आई0टी0/आई0टी0ई0एस0 तथा फार्मा आदि के उत्पादों के शोकेस के लिए विगत सितम्बर माह में ग्रेटर नोएडा में यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया गया था। इसमें 70 हजार से अधिक बायर्स आए थे तथा कुल फुटफॉल 04 लाख से अधिक था।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इसी वर्ष लखनऊ में यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन में प्रदेश को 38 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इन प्रस्तावों से 01 करोड़ 10 लाख नौजवानों के लिए नौकरी और रोजगार की नयी सम्भावनाएं विकसित हुई हैं। उत्तर प्रदेश ने सुरक्षा, निवेश तथा स्प्रिचुअल टूरिज्म के कार्यों को मजबूती के साथ आगे बढ़ाया है। इस कारण विगत 06 वर्षों में प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की संख्या 03 करोड़ प्रतिवर्ष से बढ़कर 32 करोड़ प्रतिवर्ष हुई है। इस अवसर पर प्रदेश के एम0एस0एम0ई0 मंत्री श्री राकेश सचान, मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 श्री अमित मोहन प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा एक्जीबीटर्स उपस्थित थे।
------


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने