मथुरा। दिनाँक 26 नवंबर रविवार को यमुना पार स्थित दाऊजी बस अड्डा के समीप मां चमेली देवी मैरिज होम में 193 वा वीरांगना झलकारी बाई का जन्मोत्सव एवं प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता,मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह मनाया गया समारोह में हजारों की संख्या में कोली समाज के लोगों ने भाग लिया मुख्य अतिथि साध्वी डॉक्टर प्राची दीदी को ढोल नगाड़ों के साथ लाया गया सर्वप्रथम प्राची दीदी ने झलकारी बाई की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए कोली समाज उत्थान समिति के जिला अध्यक्ष रामकिशन माहौर, महामंत्री डॉ वी के माहौर वा अन्य पदाधिकारीयो ने डॉक्टर प्राची दीदी,बलदेव विधायक पूरन प्रकाश का माला वा पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया विधायक पूरन प्रकाश ने कोली समाज को जागरूक होने को कहा और झलकारी बाई की प्रतिमा लगाने की घोषणा की मुख्य अतिथि साध्वी डॉक्टर प्राची दीदी ने सभा को संबोधित करते हुए झलकारी बाई के जीवन पर प्रकाश डाला और शिक्षा पर जोर दिया कहा सभी अपने बच्चों को पढ़ाये और राजनीति में भी अपनी हिस्सेदारी ले तभी समाज का भला होगा विकास होगा प्राची दीदी द्वारा सभी पदाधिकारीयो एवं प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ताओं को पटका पहनाकर झलकारी बाई की तस्वीर भेंट की गई और छात्र-छात्राओं को शील्ड प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना का आशीर्वाद दिया जन्मोत्सव समारोह में दूर-दूर से आए स्वजातीय बंधुओ के स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई कोली समाज के लोगों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ झलकारी जन्मोत्सव समारोह में भाग लिया समारोह में बीएसएफ मेजर निहाल सिंह, दीनदयाल माहौर, गिर्राज माहौर एडवोकेट, आदित्य प्रकाश वर्मा पी ऐ सी कमांडडेट, एसके वर्मा राज्य कर अधिकारी, डीआईजी हरेंद्र महावर, लता माहौर समाज सेविका, रामकिशन माहौर कोली समाज उत्थान समिति, ताराचंद माहौर , हरी बाबू पूर्व पार्षद, यतेंद्र माहौर पार्षद, रूप किशोर माहौर, कुंदन लाल माहौर, युद्ध पाल माहौर पूर्व पार्षद डॉ बी के माहौर, दयाराम माहौर, चोखेलाल माहौर, अजय कोली, कन्हैया लाल माहौर, लखन कोरी, प्रवीण माहौर, मनीष मेहरा, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वीरांगना झलकारी बाई का 193 वा जन्मोत्सव समारोह हुआ आयोजित
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know