18 से 25 नवम्बर 2023 तक प्रत्येक बच्चे के समानता तथा समावेशन के लिए चलेगा अभियान
लखनऊ: दिनांक: 16 नवम्बर, 2023
पावर एंजिल्स तथा बाल संसद के नेतृत्व में दिनांक 18 नवम्बर से 25 नवम्बर 2023 तक प्रत्येक बच्चे के लिए समानता और समावेशन थीम पर आधारित हर बच्चे के लिए हर अधिकार कैम्पेन आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया। इस हेतु समस्त प्राथमिक और उच्च प्राथमिक एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियां संचालित करायी जायेगी। समस्त प्राथमिक और उच्च प्राथमिक एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में समयसारिणी के अनुसार गतिविधियों के संचालन हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये।
इस सम्बध में राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय द्वारा प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्त जनपदों हेतु आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये है।
कार्यक्रम की मुख्य थीम ‘‘लैंगिक समानताः- सभी छात्र-छात्राओं के लिए समान अवसर, देखभाल और समर्थनः परिवारों/घरों, स्कूलों, खेल, कैरियर, स्वास्थ्य देखभाल और बाल संरक्षण सुविधाओं, समुदाय और सार्वजनिक जीवन में हर बच्चे के लिए चौंपियन बनें’’ पर आधारित होगी।
प्रमुख गतिविधियां के अन्तर्गत दिनांक 18 नवम्बर, 2023 को विद्यालय स्तर पर शिक्षक/ छात्र/अतिथि वक्ता अधिकारियों, विशेषज्ञों, चौंपियनों द्वारा थीम और राज्य सरकार और भारत सरकार द्वारा बनाये गये बच्चों के लिए कानूनों, योजनाओं और लाभों पर चर्चा की जायेगी, 20 नवम्बर, 2023 को मनोरंजन के साथ सीखें-बाल अधिकार विषय पर प्रश्नोत्तरी, कहानी, - कविता, नारा, वाद-विवाद, विज्ञान-परियोजना, हस्तशिल्प, गीत, नृत्य, नाटक आदि, 21 नवम्बर, 2023 को खेलने का अधिकार, खेल दिवस का आयोजन-इनडोर, आउटडोर खेल, बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता की जांच की जायेगी, 22 नवम्बर, 2023 को मीना मंच, पावर एंजल्स के नेतृत्व में स्कूल एवं समुदाय में नुक्कड़ नाटक, छात्र पुलिस कैडेट, स्काउट्स और गाइड का आयोजन। 23 नवम्बर, 2023 को माता-पिता और समुदाय के लिए बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग/शिल्प की प्रदर्शनी, बाल मेला/बाल अधिकार उत्सव-सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन, कैरियर पोर्टल, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श एवं साइबर सुरक्षा का मॉकड्रिल कराने, 24 नवम्बर, 2023 को बच्चों के लिये फिल्म महोत्सव आयोजित करायें।
हर दिन एक अच्छी फिल्म दिखाएं (14-20 नवंबर) बच्चों को प्रेरित करने के लिए अपनी यात्रा, उपलब्धियों के बारे में साझा करने के लिए एक अतिथि वक्ता अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर पुलिस अधिकारी, खिलाड़ी, लोकप्रिय कलाकार को आमंत्रित करें, छात्रों के साथ पाठ आयोजित करें शिक्षकों के संदर्भ हेतु सरल मॉड्यूल उपलब्ध है, जिसकी कुछ सुझावात्मक संदर्भ सामग्री तथा लिंक निम्नवत है-ब्ीपसक तपहीजे ूवताइववारू ीजजचेरूध्ध्ूमेींतमण्नदपबमण्वि तहध्क्मजंपसध्2।ड408ग्10त्ट1
ॅवतसक ब्ीपसकतमदश्े क्ंल ैबीववस च्ंबारू
ीजजचेरूध्ध्ूूूण्नदपबमण्वितहध् उमकपंध्60981ध्पिसमध् बवदअमदजपवद.तपहीजे.बीपसक.जमगज. बीपसक.तिपमदकसल.अमतेपवदण्चक
िीजजचेरूध्ध्ूवतसकेसंतहमेजसमेे वदण्हसवइंसहवंसेण्वतहध्तमे वनतबमध्इम.ं.ंिबज.पअपेजध्द्ध
इसके अलावा 25 नवम्बर, 2023 को छात्र प्रतिनिधि बाल संसद के सदस्यों तथा मीना मंच की टीम बनाकर बाल अधिकार/लिंग समानता/बाल सुरक्षा पर विद्यालय परिसर के अंदर तथा बाहर एक सर्वेक्षण करेंगे, जिसमें ऐसे स्थानों को चिन्हित करेंगे, जो बच्चों के लिये खतरा न हों यथा-टूटे हुये स्विच बोर्ड, खुला हुआ सोखपिट, गड्ढे, खुले एवं गिरे हुये बिजली के तार, कटीली झाडियां, बिजली का खम्भा, परिसर में जलभराव, असुरक्षित चहारदीवारी आदि स्थानों को साथियों के साथ एक सर्वेक्षण करते हुये सूचीबद्ध कर सुधारात्मक कार्यवाही हेतु प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्रधान को ज्ञापन प्रस्तुत करें। इसके साथ ही एसएमसी/प्रधानाचार्य/अधिकारियों के साथ मुद्दों/ सुझावों को साझा करेंगे तथा उन शिक्षकों/छात्रों/पीआरआई/नागरि कों को सम्मानित/पुरस्कृत किया जाये, जिन्होंने बाल अधिकारों की पैरवी की है।
सम्पर्क सूत्र-संजय कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know