जौनपुर। गायब युवक की नाले में 14 दिन बाद लाश पाए जाने से सनसनी

जौनपुर। मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह के पास स्थित नाले में 40 वर्षीय युवक की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते ईदगाह मैदान पर सैकड़ो की संख्या में लोग युवक के शव को देखने के लिए इकट्ठे हो गए। थोड़ी देर में ही युवक की पहचान ग्रामीणों द्वारा कर ली गई। इसके बाद सूचना स्थानीय कोतवाली पुलिस को दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
        
कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी मनीष कुमार गौतम उम्र 40 नगर के स्टेशन रोड स्थित एक प्राइवेट विद्यालय में चपरासी का कार्य करता था। बीते 22 अक्टूबर को घर से विद्यालय के लिए गया था शाम को ड्यूटी से लौटते समय घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। 23 अक्टूबर की सुबह उसका पुत्र मंगेश गौतम कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। 14 दिन बाद शनिवार की सुबह ईदगाह के बगल मडियाहू मैनपुर मार्ग पर स्थित नाले से काफी दुर्गंध उठने लगा, किसी ने दुर्गंध की तरफ गए तो वहां औधे मुंह युवक का शव दिखाई पड़ा। इसके बाद सूचना आसपास के गांव तक पहुंची और ईदगाह पर सैकड़ो की संख्या में महिला व ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
       
सूचना पर मड़ियाहू कोतवाल विजय शंकर सिंह भी पहुंचे पुलिस, अभी पहचान करने में ही जुटे थे कि मृतक युवक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए और युवक के कपड़े से उसकी पहचान किया। शव से काफी दुर्गंध उठ रहा था और चेहरा भी सड़न से गल चुका था। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक का चचेरा भाई राकेश गौतम ने बताया कि मृतक प्राइवेट विद्यालय में चपरासी का कार्यकर्ता था और दौरा का मरीज भी था। आशंका है कि नाले पर पेशाब करते समय उसे दौरा आ गया और वह नाले में चला गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने