जौनपुर। डायल 112 सिपाही के साथ किन्नर ने जमकर हंगामा किया, वीडियो हुआ वॉयरल
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवक चौराहे पर डायल 112 गाड़ी पर तैनात एक सिपाही का कालर पकड़कर किन्नर ने बीच बाजार जमकर किया तांडव। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल। सूचना पर पहुंची पुलिस उस किन्नर को पकड़कर थाने ले गई।
बताया जाता है कि मुहायें (चोलापुर) का किन्नर ऑटो में बैठकर चंदवक चौराहे पर आया हुआ था। ड्राइवर अपने ऑटो को सड़क पर खड़ा किए हुआ था। जिसको हटाने को लेकर सिपाही और ऑटो चालक में कहासुनी हो गई। सिपाही ने ऑटो का फोटो खींचकर ड्राइवर को पीट दिया। ऑटो सवार किन्नर चंदवक चौराहे पर पहुंच गया और डायल 112 गाड़ी पर तैनात सिपाही का कालर पकड़कर किन्नर अर्धनग्न होकर बीच बाजार में खूब तांडव मचाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know