सप्तम दीपोत्सव 11 नवम्बर 2023 मीडिया कवरेज के लिए लोक भवन लखनऊ में अपना नाम, चैनल का नाम हार्डकापी में 03 नवम्बर 2023 तक जमा करें।
लखनऊ/अयोध्या 31 अक्टूबर 2023 (सू0वि0)ः-आज दीपोत्सव की तैयारी सम्बंधी वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें विगत वर्षो की भांति मीडिया के कवरेज, पास आदि पर विचार किया गया। इस सम्बंध में उपनिदेशक अयोध्या एवं प्रभारी मीडिया सेन्टर लोक भवन लखनऊ डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि मैं विगत 06 दीपोत्सवों से आप लोगों से सम्पर्क में हूं तथा अयोध्या एक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की धरती है आप लोगों को प्रत्येक दीपोत्सव में आप लोगों का बेहतर सम्मान किया गया तथा मण्डल, जिला प्रशासन व सूचना विभाग, पुलिस विभाग आदि का पूरा सहयोग रहा। आप लोगों को अवगत कराना है कि सभी सूचनाएं सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से दी जायेगी तथा आप लोगों का पास भी दिनांक 10 नवम्बर 2023 के पूर्व बन जायेगा। पूर्व की भांति मीडिया सेन्टर श्री राम कथा संग्रहालय के प्रथम तल पर होगा तथा वहां पर दिनांक 10 नवम्बर 2023 से सक्रिय हो जायेगा। जैसा कि आप लोग जानते है कि प्रत्येक वर्ष हमारे सूचना निदेशक के नेतृत्व/निर्देश पर दीपोत्सव के कवरेज के लिए पर्यटन भवन गोमती नगर विपुल खण्ड लखनऊ या विधान भवन से वाहन आती है इसमें हमारे मीडिया के वरिष्ठ सहयोगी पत्रकार साथी भी रहते है तथा पत्रकार साथी अपने-अपने साधनों से भी आते है। इसलिए निम्न सूचनाएं उनको दी जा रही है, जो पत्रकार साथी अपने वाहन से आते है उनकी वाहन की पार्किंग व्यवस्था अयोध्या बाईपास के पास साकेत पेट्रोल पम्प के पास स्थापित वाहन पार्किंग स्थल पर वाहन होंगे वहां से लगभग 1.5 किमी0 की दूरी पर कार्यक्रम स्थल है वहां से निर्वाद गति से आप लोग आयेंगे दीपोत्सव का कार्यक्रम स्थल मुख्य रूप से तीन स्थान-1 श्रीराम कथा पार्क, 2 राम की पैड़ी, 3 सरयू आरती स्थल पर होगा। आप सभी मीडिया प्रतिनिधियों/बन्धुओं से अनुरोध है कि अपने-अपने समाचार संगठन/न्यूज चैनल में तीनों स्थान पर अलग-अलग कवरेज करने वाले साथियों की सूची की हार्डकापी लोकभवन मीडिया सेन्टर लखनऊ में दिनांक 03 नवम्बर 2023 तक उपलब्ध करा दें, इस सूची में अपने संस्थान द्वारा निर्गत परिचय पत्र/अधिकार पत्र/मान्यता कार्ड की फोटोकापी भी संलग्न करें इसकी फाइनल सूची बनाकर मा0 प्रमुख सचिव सूचना/मा0 सूचना निदेशक, अपर सूचना निदेशक से अनुमोदन लेकर पास तैयार किये जायेंगे तथा लखनऊ के सभी पास प्रत्येक दशा में 10 नवम्बर 2023 को 12 बजे लोकभवन में पहुंच जायेंगे। इस कार्य में मीडिया सेन्टर के सूचना अधिकारी श्रीचन्द्र विजय वर्मा, अन्य सहायक/कम्प्यूटर आपरेटर श्री ऋषि सैनी, श्री विवेक कुमार एवं रजनीश पांडेय आदि मदद करेंगे साथ ही मा0 निदेशक महोदय के निर्देश के क्रम में लोकभवन में सम्बंधित कार्मिकों की जिम्मेदारी से ड्यूटी लगायी जा रही है। उल्लेखित नाम वाले व्यक्ति पत्रकार साथियों से अच्छा व्यवहार करेंगे उनका सम्मान करेंगे तथा उनकी सूची कम्प्यूटर से तैयार करेंगे। अन्य जो निर्देश होंगे वह लखनऊ के वरिष्ठ अधिकारी से ले सकते है। यह सौभाग्य मुझे भगवान राम एवं गुरु हनुमान जी के कृपा से मिला है इसमें मा0 सूचना निदेशक जी का योगदान है कि उन्होंने मुझे अयोध्या के साथ साथ विगत दो वर्षो से मीडिया सेन्टर लोकभवन आदि का भी प्रभारी बनाया है। आप लोगों के सम्मान में कोई कमी नही होगी आप लोग कोई भी बात होगी तो मुझसे कभी भी वार्ता कर सकते है। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि इलेक्ट्रॉनिक चैनलों के लखनऊ से आने वाले ओ0बी0 बैन चौधरी चरण सिंह घाट के मार्ग पर श्री राम कथा पार्क के पीछे पूर्व की भांति लगाये जायेंगे इसकी भी सूचना मीडिया सेन्टर के सूचना अधिकारी श्री वर्मा को दे सकते है। आप लोगों को अवगत कराना है कि दीपोत्सव दिनांक 11 नवम्बर 2023 को है इसके 24 घंटा पूर्व आप लोगों को लखनऊ में पास उपलब्ध करा दिया जायेगा। इसमें कोई कमी नहीं रहेगी। साथ ही यह भी अनुरोध करना है कि अयोध्या धाम भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की धरती है। हमें मर्यादा कानून व्यवस्था आपसी समन्वय के भी मानकों को मानने में आगे रहना चाहिए।  
आपके अनुरोध पत्र में आपके अपने सम्पादक/व्यूरो प्रमुख/चैनल हेड का हस्ताक्षरित अनुरोध पत्र प्रत्येक दशा में दिनांक 03 नवम्बर 2023 तक लोकभवन में जमा कर दें, साथ ही यह भी अवगत कराना है कि अयोध्या की सुरक्षा हाई सिक्योरिटी जोन में आती है इसका भी ध्यान रखना जरूरी है। उनसे भी आप अपने-अपने चैनल से सूचना तीनों स्थान का अलग-अलग मंगा लें, क्योंकि कोई भी पत्रकार साथी एक ही स्थान पर कवरेज करेगा जहां का उसका पास निर्गत होगा। मेला प्रशासन/पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, इस पास पर संयुक्त हस्ताक्षर अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी श्री सलिल कुमार पटेल एवं उपनिदेशक सूचना अयोध्या/प्रभारी मीडिया सेन्टर लोकभवन डा0 मुरलीधर सिंह का होगा। सभी से सहयोग की अपील की।
जय हिन्द जय भारत, जय श्रीराम

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने