जौनपुर। दिल्ली के विरोध प्रदर्शन में 10 नवंबर को शामिल होंगे आप पार्टी के कार्यकर्ता- जिलाध्यक्ष
पुष्पा मौर्या को आप पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
आम आदमी पार्टी जौनपुर का जिला कार्यकारिणी की मासिक आवश्यक बैठक संपन्न
जौनपुर। आम आदमी पार्टी जौनपुर जनपद के केन्द्रीय कार्यालय स्थित, लाइन बाजार पर पार्टी के जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना के अध्यक्षता में आवश्यक मासिक बैठक कार्यालय पर संपन्न हुआ।
जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने बताया कि उक्त बैठक का मुख्य उद्देश्य के 10 अक्टूबर को दिल्ली में एक विशाल विरोध प्रदर्शन होने जा रहा है। जिसमें सभी राज्यों के कार्यकर्ता शामिल होंगे और उक्त प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर से भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रतिभा करेंगे। जिला अध्यक्ष ने बताया कि यह प्रदर्शन ईडी द्वारा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, इत्यादि नेताओं पर एक तरफ गलत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज जाने के खिलाफ किया जा रहा है और जिला अध्यक्ष ने इस बात की भी जानकारी दी की आप पार्टी कि महिला कार्यकर्ता पुष्पा मौर्या को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनाया गया।
उक्त बैठक में प्रमुख रूप से पार्टी के जिला सचिव एडवोकेट शैलेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी, जिला सचिव डॉ. अमित श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष डॉ दिवाकर मौर्य, जिला सोशल मीडिया प्रभारी दिलीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष रिजवान अहमद, जिला कार्यकारिणी सदस्य जिला शशिधर चौहान, केपी गुप्ता, पदाधिकारी उपस्थित हुए। उक्त जानकारी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी द्वारा दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know