चकबंदी आयुक्त ने विन्ध्यांचल व वाराणसी मण्डल के चकबन्दी कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक की

05 अधिकारियों का वेतन काटते हुए मांगा स्पष्टीकरण



लखनऊ: 07 नवम्बर, 2023
श्री जी०एस० नवीन कुमार चकबन्दी आयुक्त, की अध्यक्षता में आज सर्किट हाउस, वाराणसी में विन्ध्याचल मण्डल व वाराणसी मण्डल की चकबन्दी कार्यों की समीक्षा ग्रामवार की गयी। समीक्षा बैठक में दोनों मण्डलों के उप संचालक चकबन्दी/अपर जिलाधिकारी/मुख्य राजस्व अधिकारी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी तथा चकबन्दी अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री नवीन कुमार ने बताया कि समीक्षा बैठक में 10 वर्ष से अधिक पुराने ग्रामों में त्वरित रूप से कार्य कर उक्त ग्रामों में धारा 52 की कार्यवाही पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि जनपद मिर्जापुर के ग्राम गौरा, मदईयां, अमोई आदि व जनपद सोनभद्र के ग्राम भैसवार जनपद वाराणसी के ग्राम कमौली, अजगरा, टिकरी आदि व जनपद चन्दौली के ग्राम महुजी कुरहना व जनपद जौनपुर के ग्राम ढेमा, सुरीश, लखेसर, खपड़हा, लखवा आदि एवं जनपद गाजीपुर के ग्राम बेलसड़ी, चौरहीं, रायपुर बाघपुर इत्यादि ग्रामों की समीक्षा की गयी।
वहीं, वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में अधिकारीवार भी समीक्षा की गयी एवं जौनपुर में अत्यधिक अपील लम्बित होने पर जनपद जौनपुर में 01 अतिरिक्त बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी तैनात किये जाने का निर्देश निदेशालय के अधिकारियों को दिया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि वादों के पारदर्शी एवं गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए पीठासीन अधिकारी द्वारा जो भी आदेश पारित किये जाएं, वह स्पीकिंग एवं गुणदोष पर पारित किये जाय तथा ग्राम अदालतों के माध्यम से अधिक से अधिक वादों को लगाकर गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाय, जिससे वादकारियों को सुलभ न्याय उपलब्ध हो सके।
श्री नवीन कुमार द्वारा चकबन्दी प्रक्रिया में शामिल ग्रामों में जिन ग्रामों के अभिलेख जीर्ण-शीर्ण हैं. उनका डिजिटल फोटो/स्कैनिंग कराने का भी निर्देश दिया गया। कहा कि समस्त उप संचालक चकबन्दी को जिलाधिकारी से सम्पर्क कर डीजीरोवर की व्यवस्था जिले स्तर से ही कराकर अभिलेख सुरक्षित कराया जाय।
10 वर्ष से अधिक समय से लम्बित ग्रामों में संतोषजनक कार्य न होने एवं कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने पर 05 अधिकारियों का वेतन रोकते हुए उनका स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
जनपद जौनपुर में बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी के न्यायालय में काफी संख्या में अपील लम्बित होने के कारण इनके त्वरित निस्तारण का निर्देश देते हुए जनपद भदोही के 01 आशुलिपिक को सम्बद्ध करने का निर्देश दिया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने