जौनपुर। वल्लभभाई पटेल के जयंती पर JDU ने निकाला जन एकता यात्रा

जौनपुर। सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती के अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह ने जन एकता यात्रा निकाली। मोहम्मद हसन कालेज से निकली यात्रा कलेक्ट्रेट परिसर तक पहुंची, जहा उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
      
धनंजय सिंह के साथ इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रही। हाथो में तिरंगा लिए लोग सरदार पटेल अमर रहे के नारे लगाते हुए धनंजय सिंह के साथ कदम से कदम मिला कर चलते रहे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की आज सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती है ऐसे में ये जन एकता यात्रा निकाल कर लोगों में एकता बनाए रखने का संदेश देने का काम किया जा रहा है। 
      
उन्होंने कहा की इसे किसी चुनावी माहौल से ना जोड़ा जाए। फिर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है की 2024 लोकसभा के पहले सरदार पटेल के जयंती के माध्यम से पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने इस जन एकता यात्रा के माध्यम से अपनी ताक़त दिखाने का प्रयास किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने