जौनपुर। मल्हनी विधानसभा का आप पार्टी ने किया गया गठन

आप पार्टी कि बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा सरकार डर गई इसलिए लोकप्रिय नेता सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार करवाया गया – जिलाध्यक्ष

जौनपुर। आम आदमी पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मल्हनी विधानसभा के गठन हेतु लखउवां बाजार में एक बैठक का आयोजन किया गया। 
बैठक अध्यक्षता मल्हनी विधानसभा के अध्यक्ष बृजेश कुमार ने किया व सहयोग शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार यादव ने किया।

उक्त बैठक में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ,विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव जी एवं जिला कोषाध्यक्ष डॉ दिवाकर मौर्य शामिल रहे। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा के आम आदमी पार्टी का कारवां बहुत तेजी से जिले में बढ़ रहा है इसलिए मोदी सरकार इससे घबरा रही है।इस कारण उन्होंने हमारे लोकप्रिय नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गलत तरीके से गिरफ्तार करवाया है लेकिन हम शांत नहीं बैठेंगे और इस गलत कार्य के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे। इसी के साथ जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह द्वारा मल्हनी विधानसभा का गठन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव ने किया। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल हुए राजेश यादव, डॉक्टर लक्ष्मण, विनय कुमार यादव, धर्मेंद्र यादव, राजेश शर्मा, बृजेश कुमार, अंकुश अग्रहरि जी, विशाल सिंह जी सत्येंद्र कुमार अग्रहरी , पवन यादव, अंशु गुप्ता, आर्यन अग्रहरि,  नितेश अग्रहरि, पियूष अग्रहरि , विवेक राव, आदित्य कुमार राव जी ,विशाल राव , शुभम कुमार, सुजीत कुमार , आकाश कुमार , आनंद कुमार ,आशीष कुमार , संदीप कुमार ,नीरज कुमार , विकास राव, विश्वजीत राव, दीपक कुमार, नीलेश राव , सहित इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।         

उक्त कार्यक्रम कि सूचना पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी द्वारा दिया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने