उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् द्वारा भारतीय भाषा उत्सव एवं वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर दो दिवसीय समारोह आयोजित
जनपद, मण्डल तथा राज्य स्तर पर कुल 12 प्रकार की प्रतियोगिताएँ आयोजित
लखनऊ: दिनांक: 29 अक्टूबर, 2023
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् द्वारा भारतीय भाषा उत्सव एवं वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर दो दिवसीय समारोह आयोजित किया गया। समारोह में 28 व 29 अक्टूबर 2023 को प्रदेश स्तर पर संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता, वाल्मीकि रामायण का मूल पाठ का आयोजन किया गया। समारोह में संयोजकों, विभिन्न विद्यालयों से आये प्राचार्य/शिक्षकों, प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। समारोह के प्रथम दिन 28 अक्टूबर 2023 को कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर निदेशक श्री विनय श्रीवास्तव ने बताया कि संस्कृत भाषा के प्रति छात्रों में अभिरुचि पैदा करने तथा संस्कृत के प्रशिक्षकों को सामने लाकर उन्हे पहचान दिलाये जाने हेतु इस वर्ष से उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम्, द्वारा संस्कृत प्रतिभा खोज नाम से एक अनूठी योजना का शुभारंभ किया गया है। इसके तहत जनपद, मंडल तथा राज्य स्तर पर कुल 12 प्रकार की प्रतियोगिताएँ आयोजित हुई है। इन प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रदेश में संस्कृत का माहौल उत्पन्न हुआ है। शाम 04ः00 बजे से संस्कृत के कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता शिमला से पधारे संस्कृत के विद्वान प्रो0 ‘अभिराज‘ राजेन्द्र मिश्र द्वारा की गयी।
समापन समारोह 29 अक्टूबर 2023 को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में संस्कृत के विदुषी डॉ0 रेखा शुक्ला, प्रो0 रामसुमेर यादव तथा प्राख्यात विद्वान प्रो0 हरि शंकर मिश्र द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर निदेशक श्री विनय श्रीवास्तव ने कहा कि संस्कृत के क्षेत्र में होने वाला यह पहला कार्य है जिसके माध्यम से सभी बोर्ड तथा विश्वविद्यालय के छात्रों को एक मंच पर लाया जा रहा है तथा प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिल रहा है। मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रेरणा से उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिये निरन्तर अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रशंसनीय कार्य किये जा रहे हैं।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में संस्कृत गीत प्रतिभा खोज (बाल वर्ग), संस्कृत गीत प्रतिभा खोज (युवा वर्ग), संस्कृत वाचन प्रतिभा खोज, संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतिभा खोज, श्लोकान्त्याक्षरी प्रतिभा खोज, संस्कृत भाषण प्रतिभा खोज, श्रुतलेखन प्रतिभा खोज, अष्टाध्यायी प्रतिभा खोज, अमरकोश कण्ठस्थ पाठ प्रतिभा खोज (प्रथम काण्ड), लघुसिद्धान्त कौमुदी कण्ठस्थ पाठ प्रतिभा खोज, तर्कसंग्रह कण्ठस्थ पाठ प्रतिभा खोज एवं संस्कृत अभिनय प्रतिभा खोज आदि 12 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संस्कृत प्रतिभा खोज योजना के अन्तर्गत कुल 72 विजयी प्रतिभागियों को संस्थान द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को संस्कृत की पुस्तक, प्रमाण पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया। दो दिवसीय समारोह में वाल्मीकि रामायण का मूल पाठ उ0 प्र0 संस्कृत संस्थान में हापुड़ से आये बाल विद्वानों द्वारा किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know