राजकुमार गुप्ता
मथुरा। कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी यानी कि चौथे दिन करवा चौथ व्रत रखा जाता है। इस वर्ष यह तिथि 01नवम्बर 2023, बुधवार को पड़ रही है।

करवा चौथ पूजा मुहूर्त-
  01नवम्बर 2023, बुधवार,
  समय शाम 05:36 से शाम 06:42 तक

अवधि-: 01 घंटा 06 मिनट

चंद्रोदय (दिल्ली)-:
 01नवम्बर, 2023 की रात्रि 08 बजकर 15 मिनट पर।।

पहली बार करवा चौथ व्रत करने के नियम-:

सोलह श्रृंगार-:
करवा चौथ का व्रत पति की लंबी उम्र की कामना के लिए किया जाता है। ऐसे में करवा चौथ के दिन सोलह श्रृंगार अवश्य करें, जैसे कि हाथों में मेहंदी लगाएं और पूरा श्रृंगार करें। मान्यता है कि ऐसा करने से चौथ माता प्रसन्न होकर अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद देती हैं।

लाल रंग के कपड़े-:
 करवा चौथ के दिन लाल रंग के कपड़े पहनना बेहद शुभ माना जाता है। जो महिलाएं पहली बार यह व्रत करने जा रही हैं, उन्हें शादी का जोड़ा पहनना चाहिए। हालांकि लाल रंग की कोई अन्य ड्रेस भी पहनी जा सकती है। लेकिन काले,नीले, भूरे या सफ़ेद रंग के कपड़े न पहनें।

बाया--:
  जो महिलाएं पहली बार करवा चौथ का व्रत करती हैं, उनके मायके से बाया भेजा जाता है। जिसमें कपड़े, मिठाइयां एवं फल आदि होते हैं। शाम की पूजा से पहले बाया पहुँच जाना चाहिए। 

व्रत पारण-:
पूजा, चंद्र दर्शन और अर्घ्य देने के बाद प्रसाद खाएं और अपने पति के हाथों से पानी पीकर व्रत का पारण करें। रात में सिर्फ़ सात्विक भोजन ही करें। प्याज़, लहसुन जैसे तामसिक भोजन के सेवन से परहेज करें।।

संयमित वार्तालाप व प्रभु स्मरण-:
 व्रत के दिन ज्यादा से ज्यादा मौन रहे, अनर्गल वार्तालाप ना करें, कम बोलें। प्रभु का ध्यान स्मरण करें, नाम जप व मंत्र जप करें।

पारिवारिक परंपराओं को महत्व दें-:
 करवा चौथ के व्रत के नियमों का पालन अपनी पारिवारिक व क्षेत्रीय परंपराओं के आधार पर करें। अर्थात अपने पारिवारिक परंपराओं को महत्व दें।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने