जौनपुर। कार्यकर्ताओं ने पहली बार जिले में पहुंचे दानिश आजाद अंसारी का किया जोरदार स्वागत
जौनपुर। जिले में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ और हज राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने जौनपुर का दौरा देर शाम किया। दानिश आजाद अंसारी का जौनपुर डाक बंगले पर समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत।
इस मौके पर श्री अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमारी सरकार में किसी भी तरीके का किसी के भी साथ कोई भेदभाव नहीं है हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर काम कर रही है। 2024 के चुनाव के बारे में पूछने पर बताया कि इस बार एक बार फिर केंद्र में बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी। फिलस्तीन के मसले पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार के विदेश मंत्रालय का जो स्टैंड है वह विश्व में सबके सामने है उसको लेकर के कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। जौनपुर बीजेपी के अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मेराज हैदर, अबरार खान, अशफाक अहमद, शोएब सिद्दीकी, अबू राफे, बख्तियार आलम, रियाजुल हक ने डाक बंगले पहुंचकर श्री अंसारी से मुलाकात की और जौनपुर में अल्पसंख्यक समुदाय और उनके मसले पर विस्तार से चर्चा की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know